'सिराज और कृष्णा' की जोड़ी ने ओवल में लहराया तिरंगा, दिखाया भारत का पेस दमखम, थ्रिलिंग मुकाबले में दर्ज की सबसे कम अंतर वाली जीत

भारतीय टीम की ओवल टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. सिराज ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट झटके. सिराज का साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बखूबी निभाया.

Advertisement
ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत (Photo: Reuters) ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 6 रन से जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए जीत के लिए 374 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम आखिरी दिन के पहले सेशनल में अपनी दूसरी पारी में 367 रनों पर सिमट गई. भारत की रनों के लिहाज से ये सबसे छोटी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया.

Advertisement

भारतीय टीम की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मोहम्मद सिराज का बखूबी साथ निभाया और दूसरी इनिंग्स में चार खिलाड़ियों को आउट किया. सिराज और कृष्णा ने पहली पारी में भी चार-चार विकेट लिए थे. यानी मुकाबले में सिराज ने 9 और कृष्णा ने 8 विकेट झटके. बाकी के दो विकेट आकाश दीप को मिले.

देखें तो इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन (4 अगस्त) ही निकल सकता था, लेकिन चौथे दिन बारिश के चलते तीसरे सेशन में 10.2 ओवर का खेल हो सका. बारिश जब तक छूटी, तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऐसे में चौथे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा था. अब पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार थी.

Advertisement

ऐसा रहा पांचवें दिन का खेल

पांचवें दिन के खेल में मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर उन्होंने जेमी ओवर्टन को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग की गिल्लियां उड़ा दीं. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए था तो चोटिल क्रिस वोक्स बैटिंग के लिए उतरे. गस एटकिंसन और वोक्स ने मिलकर 10 रन और जोड़े. अब इंग्लैंड को जीत के लिए सात रन बनाने थे. 86वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने एटकिंसन को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

बताते चलें कि दोनों टीमें इस मुकाबले में चार-चार बदलाव के साथ उतरी थीं. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स कंधे में लगी चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने. स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लिश टीम की कप्तानी ओली पोप ने की. जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन भी मैच का हिस्सा नहीं बने. उधर भारत ने करुण नायर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को मौका दिया था. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर इस मैच का हिस्सा नहीं थे.

मैच का संक्षिप्त स्कोर
भारत- पहली इनिंग्स- 223, दूसरी इनिंग्स- 396
टारगेट: 374
इंग्लैंड- पहली इनिंग्स- 247, दूसरी पारी- 367

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement