इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई (बुधवार) से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ चुकी है. भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी चोटिल हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के चलते चौथे टेस्ट मैच में सेलेक्शन की रेस बाहर हो चुके हैं. अर्शदीप को बाएं हाथ में कट लग गया था, वहीं नीतीश को घुटने में चोट लग गई है. नीतीश तो मैनचेस्टर के अलावा ओवल टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन इंजरी हो गई है और उनका भी मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल है. जबकि उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है. ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद को कलेक्ट करने की कोशिश में अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करा बैठे थे.
अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव होने तय दिख रहे हैं. नीतीश कुमार रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. जुरेल यदि खेलते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वहीं संभालेंगे. जबकि 'इंजर्ड' ऋषभ पंत स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलेंगे. लॉर्ड्स टेस्ट में पंत के चोटिल होने पर जुरेल ने ही कीपिंग की थी.
आकाश दीप की जगह कौन लेगा?
उधर चोटिल आकाश दीप की जगह तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. 24 साल के अंशुल कम्बोज को तेज गेंदबाजों की इंजरी के चलते स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अंशुल कम्बोज ने अब तक भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन वो भारत-ए टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे का पार्ट थे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं अंशुल कम्बोज? जिनकी भारतीय टीम में हुई एंट्री, ऐसा है रिकॉर्ड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एक विकल्प हैं, लेकिन उन्हें शायद ही मौका मिले. कृष्णा ने शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले थे, जहां वो काफी मंहगे साबित हुए थे. भारत के पास चाइनामैन कुलदीप यादव के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को भी खिलाने का विकल्प है, लेकिन शुभमन ब्रिगेड शायद ही ऐसा करेगी.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. यहां पर भारतीय टीम को 89 सालों से पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. भारत ने साल 1936 में इस ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच खेला था, तब से उसे जीत नसीब नहीं हुई है. भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जो 9 टेस्ट (सभी इंग्लैंड के खिलाफ) खेले, उसमें से टीम इंडिया ने 4 टेस्ट गंवाए. जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे.
अब तक सीरीज में क्या रहे नतीजे?
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 336 रनों से जीता था. जबकि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की.
मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
aajtak.in