शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक! भारतीय कप्तान पर भड़के शास्त्री, बुमराह-जडेजा को भी घेरा

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की अन्य गलतियों की ओर भी इशारा किया. रवि शास्त्री का मानना था अंशुल कम्बोज की बजाय मोहम्मद सिराज को नई गेंद से बॉलिंग करना चाहिए था.

Advertisement
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल (Photo: PTI) मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल (Photo: PTI)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शुभमन ने वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर के बाद गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया, जो समझ से परे था. सुंदर जब गेंदबाजी के लिए आए, तो उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट झटक लिए. इससे पता चलता है कि गिल बड़ी चूक कर गए और उन्हें वॉशिंगटन को काफी पहले गेंदबाजी पर लगाना चाहिए था.

Advertisement

अब कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी में बहुत देर से लगाया, जो एक बड़ी चूक थी. सुंदर ने पिछले मैच में चार विकेट झटके थे, ऐसे में उनके इस मुकाबले में काफी देर बाद गेंदबाजी करने से फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ हैरान थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल? मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, उसने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और अब आप उसे 68-69 ओवर के बाद गेंद दे रहे हैं. उस खिलाड़ी पर इस चीज का क्या असर पड़ेगा. वह खुद को प्रमुख गेंदबाज मानता होगा और फिर भी उसे इतनी देर से गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.'

Advertisement

अंशुल कम्बोज को क्यों नई गेंद दी: शास्त्री
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की अन्य गलतियों की ओर भी इशारा किया. रवि शास्त्री का मानना था अंशुल कम्बोज की बजाय मोहम्मद सिराज को नई गेंद से बॉलिंग करना चाहिए था. हालांकि, रवि शास्त्री ने यह भी माना कि शुभमन गिल समय के साथ-साथ बेहतर कप्तान बनेंगे. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट खासकर गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल भारतीय कप्तान शुभमन गिल की मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल... मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी में नहीं दिखी है धार, स्पीड भी कमी

रवि शास्त्री कहते हैं, 'रणनीतिक तौर पर, मुझे लगा कि वे कमजोर साबित हुए. मुझे लगा कि कम्बोज की जगह सिराज को नई गेंद लेनी चाहिए थी. कम्बोज नए हैं और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इससे इंग्लैंड का दबाव कम हो गया. फिर बाउंसर की रणनीति भी आजमाई गई, जिसमें वे 24 घंटे लेट थे. इसे दूसरे दिन ही आजमाया जाना चाहिए था. इसलिए रणनीतिक तौर पर बहुत कुछ चूक हुई.'

जडेजा-बुमराह भी लें जिम्मेदारी: शास्त्री
रवि शास्त्री ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, 'जब विराट ने कप्तानी संभाली थी, तब वो काफी आक्रामक थे और कई बार ड्रेसिंग रूम से उन्हें शांत रहने की सलाह देनी पड़ती थी. गिल के साथ उल्टा है, उन्हें थोड़ी आक्रामकता की जरूरत है.' रवि शास्त्री ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों जैसे रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और वे खुद आगे आकर कप्तान को सुझाव दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement