IND vs AUS Gabba Test: झुकेगा नहीं ऋषभ पंत... फायर है मोहम्मद सिराज, ऑस्ट्रेलिया को 'रप्पा-रप्पा' तोड़ेंगे शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर

कहानी कुछ यूं है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार पिछली 2 टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. पिछला दौरा 2020 के आखिर में किया था, तब 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था. उस दौरान गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने 3 विकेट से कंगारू टीम को शिकस्त दी थी. उस जीत के हीरो पंत, गिल, सिराज और सुंदर रहे थे. ऐसे में यह चारों एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को गाबा में ढेर करने के लिए तैयार दिख रहे हैं...

Advertisement
मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत. मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत.

श्रीबाबू गुप्ता

  • ब्रिस्बेन,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India Vs Australia Gabba Test: पुष्पा झुकेगा नहीं... पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं.. यह डायलॉग अब तक आपने सिर्फ सिनेमा के बड़े पर्दे पर साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से ही सुने होंगे. मगर अब कुछ इसी पुष्पा स्टाइल में आप भारतीय क्रिकेटर्स को भी अगले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगार बरसाते हुए देख सकेंगे.

Advertisement

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेलना है. लगातार दूसरी बार गाबा को जीतने के लिए ऋषभ पंत को पुष्पा बनते देख सकेंगे. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ अपने बल्ले से यह समझा देंगे कि वो इस बार भी 'झुकेंगे नहीं'

सिराज को फ्लावर समझे क्या... इस बार वो पुष्पा की तरह 'वाइल्ड फायर' बनकर बरसने वाले हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अपने एग्रेशन से ट्रेविस हेड और बाकी कंगारू खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया था. अब वो गाबा में फायर बनने वाले हैं.

पुष्पा-2 फिल्म के आखिर में हीरो अपनी भतीजी को बचाने के लिए गुंडों को 'रप्पा-रप्पा' डायलॉग बोलकर बदला लेने की बात कहता है. आखिर में वो ऐसा करके भी दिखाता है. कुछ इसी तरह गाबा टेस्ट में शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर को भी देख सकते हैं. उन्होंने पिछली बार गाबा टेस्ट में धूम मचा दी थी. अब वो दूसरे पार्ट में यानी लगातार दूसरे गाबा टेस्ट में तहलका मचाने को तैयार हैं.

Advertisement

2021 गाबा टेस्ट में बरसे थे पंत-सिराज-गिल-सुंदर

दरअसल, कहानी कुछ यूं है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार पिछली 2 टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. पिछला दौरा 2020 के आखिर में किया था, तब 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था. उस दौरान गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने 3 विकेट से कंगारू टीम को शिकस्त दी थी.

उस सीरीज का सबसे कड़ा मुकाबला कहें तो यही गाबा टेस्ट था. उस दौरान विकेटकीपर बल्लेपबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ओपनर शुभमन गिल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने जीत के लिए जी-जान लगा दिया था. उस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर ने भी कंगारू टीम की कमर तोड़ी थी. मगर यह तीनों इस बार दौरे पर नहीं हैं.

शुभमन गिल.

पंत, सिराज, गिल और सुंदर एक बार फिर दौरे पर पहुंचे हैं. तीनों फॉर्म में भी हैं. पिछली बार गाबा टेस्ट में ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. यही वजह है कि इस बार वो गाबा में 'झुकेगा नहीं' डायलॉग के साथ उतरने वाले हैं. वो फिर अपना पुराना रोद्र रूप दिखा सकते हैं.

सुंदर और गिल ने खेली 'रप्पा-रप्पा' वाली पारी

2021 के गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 और फिर भारतीय टीम ने 336 रन बनाए थे. ऐसे में कंगारू टीम ने 33 रनों की बढ़त बनाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में 294 रन बनाते हुए 328 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 186 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस मुश्किल स्थिति में सुंदर ने 62 और शार्दुल ने 67 रन बनाते हुए भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया था.

Advertisement

सुंदर और शार्दुल ने आखिरी समय तक हार नहीं मानी और उन्होंने 217 गेंदों पर 123 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी. मौजूदा सीरीज में शार्दुल टीम में नहीं हैं, लेकिन सुंदर इस बार 'रप्पा-रप्पा' डायलॉग के साथ उतरने वाले हैं. पिछली बार गाबा टेस्ट में सुंदर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए स्पिन के जाल में कुल 4 शिकार फंसाए थे. हालांकि इस बार गाबा टेस्ट में सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में बनना मुश्किल है. यदि वो खेलते हैं तो पुष्पा अवतार जरूर दिख सकता है.

दूसरी ओर गिल पहली पारी में 7 रन बनाकर फ्लॉप रहे थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की धांसू पारी खेली थी. तब उन्होंने 2 छक्के भी जमाए थे. 8 चौके लगाते हुए गिल ने कंगारू गेंदबाजों की धूल निकाल दी थी.

केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह.

इस बार भी झुकेगा नहीं ऋषभ पंत

ऐसा ही हाल ऋषभ पंत का भी था, जिन्होंने पहली पारी में 23 रन बनाए थे. मगर मुश्किल स्थिति को देखते हुए दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी. वो आखिरी दम तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.

अब बात फायर यानी सिराज की करते हैं. उन्होंने 2021 के गाबा टेस्ट में अपने 'पंजे' से ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह घायल किया था. यह कंगारू टीम आजतक उस जख्म को नहीं भूली होगी. दरअसल, तेज गेंदबाज सिराज ने उस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था. 

Advertisement

सिराज फिर गाबा में बनेंगे फायर

मगर दूसरी पारी में जब कंगारू टीम 33 रनों की बढ़त के साथ बड़ा टारगेट देने के लिए उतरी थी, तो सिराज ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया था. सिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में 5 विकेट लिए और कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी. इसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 294 रन ही बना सकी थी और भारत को 328 का टारगेट मिला था.

सिराज ने दूसरी पारी में 19.5 ओवर में 73 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को शिकार बनाया था. यानी सिराज ने मिडिल ऑर्डर को ढहाने के साथ ही निचले क्रम को भी ढेर कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement