IND vs AUS Highlights: रोमांचक मैच में टीम इंडिया की हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज कब्जाई, रोहित-श्रेयस की मेहनत पर फिरा पानी

AUS vs IND, 2nd ODI: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पर्थ वनडे में निराशानजक खेल दिखाया था. अब एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम की गेंदबाजी उतनी दमदार नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी साझेदारियां कर मैच को अपने कब्जे में किया.

Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला गया है. (Photo: AP) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला गया है. (Photo: AP)

aajtak.in

  • एडिलेड,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

India vs Australia, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 46.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज गंवा दी है. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.

Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को पवेलियन भेजा. वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (28 रन) को विदा किया. यहां से मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी (9 रन) को सस्ते में आउट कर दिया.

एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद शॉर्ट और कूपर कोनोली के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. शॉर्ट ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. पांच विकेट गिरने के बाद मिचेल ओवेन और कूपर कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब लाया. भारत ने मिचेल ओवेन (36 रन) के बाद जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्टार्क के भी विकेट चटकाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: (265/8, 46.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट पतन रन
मिचेल मार्श कैच केएल राहुल, बोल्ड अर्शदीप सिंह 11
ट्रेविस हेड कैच विराट कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 28
मैथ्यू शॉर्ट कैच मोहम्मद सिराज, बोल्ड हर्षित राणा 74
मैथ्यू रेनशॉ बोल्ड अक्षर पटेल 30
एलेक्स कैरी बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 9
कूपर कोनोली नाबाद 61
मिचेल ओवेन कैच अर्शदीप सिंह, बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 36
जेवियर बार्टलेट कैच शुभमन गिल, बोल्ड अर्शदीप सिंह 3
मिचेल स्टार्क कैच अक्षर पटेल, बोल्ड मोहम्मद सिराज 4
एडम जाम्पा नाबाद  

विकेट पतन: 30-1 (मिचेल मार्श, 7.2 ओवर), 2-54 (ट्रेविस हेड, 12.2 ओवर), 109-3 (मैथ्यू रेनशॉ, 21.4 ओवर), 132-4 (एलेक्स कैरी, 26.6 ओवर), 187-5 (मैथ्यू शॉर्ट, 35.6 ओवर), 246-6 (मिचेल ओवेन, 42.3 ओवर), 255-7 (जेवियर बार्टलेट, 44.3 ओवर). 260-8 (मिचेल स्टार्क, 45.5 ओवर)

रोहित-श्रेयस के अर्धशतक, जाम्पा ने लिए चार विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 17 रनों के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया. कप्तान शुभमन 9 रन बनाकर तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट का शिकार बने. फिर बार्टलेट ने उसी ओवर में विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया. कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए. यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को संभाला.

Advertisement

रोहित शर्मा ने 74 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी. ये 2015 के बाद वनडे इंटरनेशनल में उनका ये सबसे धीमा अर्धशतक रहा. साथ ही रोहित के ओडीआई करियर की ये 59वीं फिफ्टी रही. उधर श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा, जिन्होंने रोहित को जोश हेजलवुड के हाथों पवेलियन भेजा. रोहित ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 97 बॉल पर 73 रन बनाए. रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद श्रेयस भी पवेलियन चल दिए. श्रेयस ने सात चौके की मदद से 77 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया.

यहां से भारत ने नियमित अंतराल में विकेट खोए. केएल राहुल (11 रन), वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (8 रन) कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन बनाकर इसी बीच भारत को 200 रनों के पार पहुंचाने में मदद की. हर्षित राणा (24*) और अर्शदीप सिंह (13) ने डेथ ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की, जिसने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने चार विकेट झटके.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (264/9, 50 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट पतन रन
रोहित शर्मा कैच जोश हेजलवुड, बोल्ड मिचेल स्टार्क 73
शुभमन गिल कैच मिचेल मार्श, बोल्ड जेवियर बार्टलेट 9
विराट कोहली LBW  जेवियर बार्टलेट 0
श्रेयस अय्यर बोल्ड एडम जाम्पा 61
अक्षर पटेल कैच मिचेल स्टार्क, बोल्ड एडम जाम्पा 44
केएल राहुल बोल्ड एडम जाम्पा 11
वॉशिंगटन सुंदर कैच जोश हेजलवुड, बोल्ड जेवियर बार्टलेट 12
नीतीश कुमार रेड्डी स्टम्प एलेक्स कैरी, बोल्ड एडम जाम्पा 8
हर्षित राणा नाबाद 24*
अर्शदीप सिंह बोल्ड मिचेल स्टार्क 13
मोहम्मद सिराज नाबाद 0*

विकेट पतन: 17-1 (शुभमन गिल, 6.1 ओवर), 17-2 (विराट कोहली, 6.5 ओवर), 135-3 (रोहित शर्मा, 29.3 ओवर), 160-4 (श्रेयस अय्यर, 32.4 ओवर), 174-5 (केएल राहुल, 36.2 ओवर), 213-6 (वॉशिंगटन सुंदर, 41.5 ओवर), 223-7 (अक्षर पटेल, 44.1 ओवर),  226-8 (नीतीश रेड्डी, 44.6 ओवर), 263-9 (अर्शदीप सिंह, 49.5 ओवर)

Advertisement

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए. जोश फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नमैन इस मैच का हिस्सा नहीं बने. उनकी जगह क्रमश: एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा की एकादश में एंट्री हुई.

एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच जीते, वहीं कंगारू टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है.वैसे भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में कुल 15 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उसने 9 में जीता हासिल की. 5 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मुकाबला टाई पर छूटे.

देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 154 ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने 86 मैचों में जीत हासिल की. जबकि टीम इंडिया ने 58 मुकाबलों में जीत हासिल की. इसके अलावा 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका.

भारत-ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल वनडे मैच: 154
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 86
भारत ने जीते: 58
बेनतीजा: 10

एडिलेड ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल वनडे मैच: 7
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 5
भारत ने जीते: 2

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा.

Advertisement

एडिलेड वनडे में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement