Team India number 3 problem: राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा... भारतीय क्रिकेट के वो दो मजबूत स्तंभ, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पोजीशन लंबे समय तक संभाली. लेकिन पुजारा को जब से टीम इंडिया से हटाया गया है, तब से ही इस पोजीशन पर कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखा जिसने नंबर 3 पर विश्वास दिखाया है. द्रविड़ और पुजारा इस पोजीशन पर खेलते थे तो नंबर 3 को भारतीय टीम की दीवार कहा जाता था, लेकिन हालिया समय में यह दीवार कमजोर कड़ी साबित हुई है.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन को इस नंबर पर खिलाया जो महज 30 रन (पहली पारी में 0 दूसरी पारी में 30 रन) बना सके. करुण नायर एजबेस्टन टेस्ट (31, 26) और लॉर्ड्स टेस्ट (40, 14) में तीसरी पोजीशन पर खेले, लेकिन उन्होंने भी कुछ खास प्रभावित नहीं किया.
ऐसे में सवाल है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से होने वाले मुकाबले में करुण नायर को खिलाया जाएगा या साई सुदर्शन को मौका मिलेगा या एक और दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलेगा .
करुण को और कितने मौके?
33 साल के करुण नायर मौजूदा सीरीज में अब तक 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बना सके हैं. उनका एवरेज 21.83 है. लीड्स टेस्ट में करुण को निचले क्रम में बैटिंग का मौका मिला, लेकिन जब उन्हें अगले दो टेस्ट में तीसरे नंबर पर खिलाया गया, तो वह उस मौके का फायदा नहीं उठा सके.
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को एक स्थिर साझेदारी की जरूरत थी, तब वो गेंद छोड़ने की कोशिश में वे LBW आउट हुए. वैसे हेड कोच गौतम गंभीर ने सीरीज से पहले साफ कहा था कि करुण को ज्यादा मौके दिए जाएंगे. लेकिन वो गंभीर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
साई या ईश्वरन में कितना दम, क्या करुण होंगे रिप्लेस
मैनचेस्टर मे 23 जुलाई से होने वाले टेस्ट में करुण नायर को बेंच पर बैठाकर अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन के विकल्प के साथ भारतीय टीम उतर सकती है. साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में टीम में मौका मिला था. जहां वो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन पर आउट हो गए थे.
अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलियाई दौरे से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं, पर उनको अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. ईश्वरन ने 48.70 के एवरेज, 27 शतक, 31 अर्धशतक के साथ 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 7841 रन बनाए हैं. वहीं अभिमन्यु ने 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 3857 रन 47.03 के एवरेज से बनाए हैं. 34 टी20 में उनके नाम 37.53 के एवरेज से 976 रन हैं.
पुजारा जब से हटे तब से नंबर 3 पर हुए खूब प्रयोग
पुजारा भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 में 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान खेले थे. उसके बाद पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. पुजारा अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते है, यह बात वो कई बार जाहिर कर चुके हैं. पुजारा करियर में ज्यादातर टेस्ट 3 नंबर पर खेले.
लेकिन जब से वो हटे हैं, भारतीय टीम में 6 बल्लेबाजों को नंबर 3 पोजीशन पर आजमाया जा चुका है. लेकिन उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है. इंग्लैंड सीरीज में भारत के लिए नंबर 3 नया सिरदर्द बनकर उभरा है.
पुजारा के हटने के बाद नंबर 3 पर सबसे पहले शुभमन गिल (2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) को मौका दिया. गिल को लेकर माना गया कि वो पुजारा के बाद नंबर 3 पर खेलेंगे.
खुद गिल ने तब वेस्टइंडीज दौरे पर तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ से इस पोजीशन पर खेलने के लिए कहा था. लेकिन अब गिल चौथे नंबर पर शिफ्ट हो गए हैं, ऐसे में नंबर 3 भारतीय टीम के लिए ट्राय एंड टेस्टिंंग मोड जैसा हो गया है.
VIDEO: शुभमन गिल के नंबर 3 पर खेलने पर रोहित ने क्या कहा था?
पुजारा के बाद कौन-कौन नंबर 3 पर खेला?
शुभमन गिल ने नंबर 3 पर पुजारा के हटने के बाद 16 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 972 रन 37.38 के एवरेज से बनाए . इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. सबसे ज्यादा गिल ही इस पोजीशन पर खेले.
चूंकि इंग्लैंड दौरे से पहले जब रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट हुआ. इसके बाद रोहित की ओपनिंग पोजीशन और कोहली की नंबर 4 की पोजीशन खाली हुई. फिर बतौर कप्तान गिल ने नंबर 4 पोजीशन पर खेलने का फैसला किया.
कोहली भी एक बार पुजारा के हटने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में अक्टूबर 2024 वाले टेस्ट में नंबर 3 पर खेले. जहां वो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 70 रन बना सके थे. इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर नंबर 3 पर बदलाव करना पड़ा. तब गिल बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण 22 नवंबर 2024 से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हुए थे. ऐसे में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया, जो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 25 रन बना सके.
उस दौरे पर शुरुआती मैचों में पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) के कारण रोहित बाहर थे, लेकिन वह मेलबर्न टेस्ट में लौटे तो केएल राहुल नंबर 3 पर खेले. जहां पहली पारी में राहुल ने 24 तो दूसरी पारी में वो शून्य स्कोर किया.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद इंग्लैंड दौरे की बारी आई . यहां एक बार फिर नंबर 3 पर एक्सपेरिमेंट हुआ. लीड्स (हेडिंग्ले) में साई सुदर्शन को डेब्यू को मौका मिला, वो नंबर 3 पर खेले. जहां पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन पर आउट हो गए. लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में साई सुदर्शन को ड्रॉप कर दिया गय. नंबर 3 पर करुण नायर का प्रमोशन हुआ, पर करुण भी नंबर 3 पर कुछ खास नहीं कर सके.
यानी एक बात तो साफ है कि टीम इडिया में नंबर 3 पोजीशन सबसे कमजोर साबित हुई है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह पोजीशन लंबे समय तक चेतेश्वर पुजारा और उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने संभाली थी. लेकिन फिलहाल पिछले कुछ समय से इस पोजीशन पर कोई स्थाई विकल्प टीम को नहीं मिल पाया है.
पुजारा के बाद नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी
| खिलाड़ी | अवधि | मैच | पारियां | नाबाद | रन | सर्वाधिक स्कोर | एवरेज | गेंदें | स्ट्राइक रेट |
|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
| शुभमन गिल | 2023–2025 | 16 | 29 | 3 | 972 | 119* | 37.38 | 1581 | 61.48 |
| विराट कोहली | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 70 | 70 | 35.00 | 111 | 63.06 |
| करुण नायर | 2025–2025 | 2 | 4 | 0 | 111 | 40 | 27.75 | 191 | 58.11 |
| देवदत्त पडिक्कल | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 25 | 25 | 12.50 | 94 | 26.59 |
| केएल राहुल | 2024–2024 | 1 | 2 | 0 | 24 | 24 | 12.00 | 47 | 51.06 |
| साई सुदर्शन | 2025–2025 | 1 | 2 | 0 | 30 | 30 | 15.00 | 52 | 57.69 |
चेतेश्वर पुजारा का नंबर 3 पर रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है और वो इस समय इंग्लैंड में बतौर कमेंटेटर मौजूद हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा शानदार बल्लेबाज रहे. उन्होंने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए . इस दौरान उनका औसत 43.60 दर्ज किया गया, वहीं 19 शतक और 35 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.
37 साल के पुजारा ने नंबर 3 पर भारत के लिए 94 टेस्ट मैच खेले. इसकी 155 पारियों में उन्होंने 6529 रन बनाए हैं. वहीं उनका एवरेज 44.41 का है. नंबर 3 पर पुजारा के नाम 18 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी हैं. वैसे देखा जाए तो उनके बाद जो 6 लोग नंबर 3 पोजीशन पर खेले हैं. उनमें सबसे ज्यादा नंबर 3 पर एवरेज गिल का 37.38 रहा.
नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर भारत की ओर से सबसे सफल खिलाड़ी राहुल द्रविड़ रहे. भारतीय टीम की दीवार द्रविड़ ने नंबर 3 पोजीशन पर 135 टेस्ट मैचों की 217 पारियों में 10501 रन बनाए. उनका हाइएस्ट स्कोर 270 रन रहा है. नंबर 3 पर द्रविड़ ने 53.30 के एवरेज से 28 शतक और 50 अर्धशतक बनाए.
नंबर 2 पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जो भारतीय क्रिकेट में नंबर 3 बल्लेबाजी पोजीशन पर सबसे सफल रहे. फिर इस पोजीशन पर टेस्ट में सफलतम भारतीय बल्लेबाज क्रमश: मोहिंदर अमरनाथ ( 43 टेस्ट, 2907 रन, 47.65 एवरेज), दिलीप वेंगसरकर (49 टेस्ट, 2763 रन, 40.04 एवरेज), अजीत वाडेकर (34 टेस्ट, 1899 रन, 32.74 एवरेज) रहे.
aajtak.in