एयरक्राफ्ट में होंगे केमिकल के 8-10 पैकेट, बटन दबाकर किया जाएगा ब्लास्ट... दिल्ली में ऐसे होगी कृत्रिम बारिश

दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग होने वाली है. सेसना विमान में 8-10 रसायन पैकेट लगेंगे. पायलट बटन दबाकर ब्लास्ट करेगा, सिल्वर आयोडाइड बादलों में फैलेगा. 90 मिनट की उड़ान से 100 वर्ग किमी कवर होगा. 20-30% हवा साफ हो जाएगी.

Advertisement
ये तस्वीर बेंगलुरू की है. 2107 अगस्त में विमान से जाकुर एयरपोर्ट के आसपास कृत्रिम बारिश कराई गई थी. (File Photo; AFP) ये तस्वीर बेंगलुरू की है. 2107 अगस्त में विमान से जाकुर एयरपोर्ट के आसपास कृत्रिम बारिश कराई गई थी. (File Photo; AFP)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

दिल्ली का प्रदूषण हर सर्दी में सिरदर्द बन जाता है. दिवाली के बाद हवा इतनी जहरीली हो जाती है कि सांस लेना दूभर हो जाता है. इसी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश कराने जा रही है. ये तकनीक बादलों में रसायन डालकर बारिश कराती है. खास बात ये है कि विमान में 8-10 केमिकल पैकेट लगे होंगे, जिन्हें बटन दबाकर ब्लास्ट किया जाएगा. 23 अक्टूबर 2025 को कानपुर से मेरठ पहुंचा विशेष विमान अगले तीन दिनों में ये जादू दिखा सकता है. 

Advertisement

क्लाउड सीडिंग क्या है? बादलों को बारिश का 'बीज' देना

क्लाउड सीडिंग मौसम बदलने की तकनीक है. इसमें नम बादलों में रसायन डालकर पानी की बूंदों को जोड़ा जाता है, ताकि वे भारी होकर बरस पड़ें. ये सामान्य बारिश से अलग है, क्योंकि यहां इंसान मदद करता है. दिल्ली में ये प्रदूषण साफ करने के लिए है. प्रोजेक्ट की लागत ₹3.21 करोड़ है, जो आईआईटी कानपुर, आईएमडी और दिल्ली सरकार मिलकर चला रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: Delhi: असली बारिश से कितनी अलग होती है क्लाउड सीडिंग वाली आर्टिफिशियल रेन...गड़बड़ हुई तो क्या होगा?

विमान में कैसे लगेंगे 8-10 केमिकल पैकेट? स्टेप बाय स्टेप 

दिल्ली का प्रोजेक्ट पांच संशोधित सेसना विमानों पर आधारित है. हर विमान 90 मिनट की उड़ान भरेगा. मुख्य तरीका ये है...

1. तैयारी

विमान के दोनों पंखों (विंग्स) के नीचे 8 से 10 जेबें या पैकेट लगाए जाते हैं. इन पैकेट्स में रसायन भरे होते हैं – मुख्यतः सिल्वर आयोडाइड, पोटैशियम आयोडाइड या ड्राई आइस (ठंडा कार्बन डाइऑक्साइड). कभी-कभी नमक का इस्तेमाल भी. ये रसायन पानी की बूंदों के लिए 'बीज' का काम करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वो अकेला मुल्क जिसके पास तीन वायुसेनाएं हैं... दुनिया की कोई एयरफोर्स नहीं है टक्कर में

2. उड़ान

विमान नम बादलों के बीच उड़ता है. दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषित इलाकों, जैसे उत्तर-पश्चिम दिल्ली पर फोकस. एक उड़ान 100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर करेगी. ऊंचाई 3-5 किलोमीटर.

3. ब्लास्ट का जादू

पायलट बटन दबाता है. इससे पैकेट्स ब्लास्ट हो जाते हैं – यानी रसायन बादलों में फैल जाते हैं. रसायन कण पानी की बूंदों से चिपकते हैं, जो बड़ी बूंदें बनाकर बरस पड़ती हैं. ये प्रक्रिया 20-30 मिनट में शुरू हो जाती है. बारिश हल्की होगी, लेकिन प्रदूषक (जैसे पीएम2.5) धो लेगी.

प्रदूषण से तुरंत राहत

हवा साफ: बरसात से धुआं, धूल और जहरीले कण धुल जाएंगे. दिल्ली का AQI अक्सर 300-400 तक पहुंचता है, जो खतरनाक है. ये 100-200 तक ला सकता है. सिर्फ प्रदूषित इलाकों पर टारगेट होगा. बिना पूरे शहर को भिगोए. दुनिया में चीन, यूएई जैसे देश सालों से करते हैं. चीन ने 2008 ओलंपिक में 40% प्रदूषण कम किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement