दिल्ली में जो आर्टिफिशियल बारिश हुई ही नहीं, उस पर खर्च हुआ था इतना पैसा, RTI से खुलासा

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए अक्टूबर 2025 में कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) प्रयोग पर ₹37.93 लाख खर्च किए. IIT कानपुर को नॉमिनेशन आधार पर ठेका दिया गया. RTI से रकम पता चली, लेकिन खर्च का ब्रेकअप, ठेका विवरण और परिणाम रिपोर्ट गोपनीयता के नाम पर छिपाए गए. कोई वैज्ञानिक आकलन सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Advertisement
IIT कानपुर ने इसी विमान से दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी. (Photo:ITG) IIT कानपुर ने इसी विमान से दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी. (Photo:ITG)

अशोक उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

दिल्ली की जहरीली धुंध से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2025 में कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) का प्रयोग किया. इस पर सार्वजनिक पैसे से ₹37.93 लाख खर्च हुए, लेकिन पूरा प्रोजेक्ट गोपनीयता के घने बादल में छिपा है. इंडिया टुडे द्वारा दाखिल आरटीआई से यह रकम सामने आई, लेकिन खर्च का हिसाब-किताब, ठेका कैसे दिया गया और नतीजे क्या निकले—ये सब छिपाए गए हैं.

Advertisement

क्या है क्लाउड सीडिंग?

क्लाउड सीडिंग एक वैज्ञानिक तरीका है जिसमें बादलों में सिल्वर आयोडाइड या नमक जैसे रसायन छिड़के जाते हैं. ये रसायन बादलों में पानी की बूंदें बनाने में मदद करते हैं, जिससे बारिश होती है. दिल्ली में इसे प्रदूषण कम करने के लिए आजमाया गया, क्योंकि बारिश हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक कणों को धोकर नीचे गिरा देती है.

यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड किसने बनाया- विज्ञान या भगवान, हॉकिंग का बयान वायरल... सोशल मीडिया पर बहस

आईआईटी कानपुर ने यह प्रयोग किया. उन्होंने एक छोटे विमान (जैसे सेस्ना) से रसायन छिड़के. 28 अक्टूबर 2025 को दो बार प्रयास हुआ, लेकिन बादलों में नमी सिर्फ 15-20% थी (जरूरी 50% से बहुत कम), इसलिए कोई खास बारिश नहीं हुई.

आरटीआई से क्या पता चला?

इंडिया टुडे ने दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग और आईआईटी कानपुर से अलग-अलग आरटीआई दाखिल की. जवाबों से पता चला...

Advertisement
  • दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर को ₹37,93,420 दिए.
  • ठेका नॉमिनेशन बेसिस पर दिया गया यानी बिना टेंडर के, कैबिनेट की मंजूरी से (GFR रूल 194 के तहत).
  • लेकिन खर्च का आइटम-वाइज ब्रेकअप (विमान का खर्च, रसायन, मानवबल आदि) देने से इनकार.
  • इनवॉइस या बिल की कॉपी नहीं दी गई, वजह बताई गई - कमर्शियल कॉन्फिडेंशियलिटी.
  • कैबिनेट नोट, वर्क ऑर्डर, एमओयू जैसे दस्तावेज छिपाए गए.
  • आईआईटी कानपुर ने भी कहा कि यह रिसर्च कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें संवेदनशील तकनीकी और बौद्धिक संपदा की जानकारी है, इसलिए नहीं बताएंगे.

यह भी पढ़ें: इंसानों का भविष्य तय करेगी चुहिया... स्पेस में गर्भवती हुई, लौटकर 9 स्वस्थ बच्चे दिए

ऑपरेशन के बारे में थोड़ी जानकारी: आईआईटी ने बताया कि टेक्सट्रॉन या सेस्ना विमान इस्तेमाल हुआ, उनकी अपनी टीम ने उड़ान भरी. लेकिन पूरा विवरण छिपाया.

सबसे बड़ा सवाल: प्रयोग का नतीजा क्या? दिल्ली सरकार ने कहा कि आईआईटी कानपुर से रिपोर्ट "आ रही है". आईआईटी ने कोई आकलन या डेटा सार्वजनिक नहीं किया.

क्यों इतनी गोपनीयता?

दोनों ने आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(a), (d), (e) और (i) का हवाला दिया. ये धाराएं आर्थिक हितों, कमर्शियल गोपनीयता, कैबिनेट दस्तावेज आदि को छिपाने की इजाजत देती हैं. लेकिन सार्वजनिक पैसे से हुआ प्रयोग होने के बावजूद जनता को हिसाब नहीं देना- यह सवाल उठाता है.

Advertisement

क्या यह प्रयोग सफल था?

नहीं. बारिश नहीं हुई, क्योंकि बादलों में नमी कम थी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्रदूषण में 6-10% कमी आई, लेकिन विशेषज्ञ इसे मौसम का असर बताते हैं. क्लाउड सीडिंग दिल्ली की सर्दियों में मुश्किल है, क्योंकि उपयुक्त बादल कम आते हैं. यह सिर्फ अस्थायी उपाय है, प्रदूषण की जड़ (वाहन, पराली जलाना, निर्माण) को नहीं हल करता.

दिल्ली में प्रदूषण हर साल जान लेता है. सरकारें नई तकनीक आजमाती हैं, लेकिन पारदर्शिता और लंबे उपायों की कमी चिंता की बात है. जनता का पैसा खर्च हुआ, लेकिन जवाबदेही कहां?  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement