तीन चरण के चुनाव गुजर जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी अपनी जीत का दावा इतने जोश में कर रहे हैं कि लिखकर देने को तैयार हैं. दरअसल इस चुनाव में पहली बार यूपी के कन्नौज में महागठबंधन की साझा रैली हुई और राहुल ने मंच से कहा कि लिखकर ले लो बीजेपी हार रही है. देखें दंगल.