कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कोशिश के दौरान झोपड़ी में जलकर मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. बुलडोजर दस्ते के साथ झोपड़ी में रहने वाले परिवार की कहासुनी हुई और खुदकुशी की धमकी देते हुए मां-बेटी ने खुद को झोपड़ी में बंद कर लिया. तभी झोपड़ी पर बुलडोजर भी चल गया. मां-बेटी ने खुद को आग लगाई या हादसे में आग लग गई. ये अभी जांच का विषय है.
There is an outrage among people after the mother-daughter death during demolition drive held in Kanpur village of Uttar Pradesh. The duo immolated themselves while objecting the anti encroachment drive. Watch this episode.