न्‍यूक्लियर ब्‍लैकमेल पर मोदी का बार-बार जोर, युद्ध की नई चुनौती को लेकर भारत की क्‍या है तैयारी?

सीजफायर के पीछे जो भी कारण माने जा रहे हैं, न्यूक्लियर ब्लैकमेल भी एक है - राष्ट्र के नाम संदेश के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को साफ तौर पर बता दिया है कि ऐसी चीजों की परवाह की अब कतई जरूरत नहीं हैं.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi. Prime Minister Narendra Modi.

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर पर जारी बहस के बीच राष्ट्र के नाम संदेश देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, और जवानों से मुलाकात की और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बेहद जोशीला भाषण भी दिया.

लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा जोर न्यूक्लियर ब्लैकमेल की कोशिश पर दिखा. 

1. प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस से पूरी आर्मी को साफ साफ बोल दिया है कि न्‍यूक्लियर धमकी से बेपरहवाह रहकर तैयारी करनी है. 

Advertisement

2. और, तैयारियों में ये भी ध्यान रखा जाना है कि ड्रोन के जमाने की लड़ाई के लिए तीनों सेनाओं में आपसी समन्‍वय बेहतरीन बना रहे.

3. प्रधानमंत्री ने अपने तरीके से ये भी समझाया है कि कैसे पाकिस्‍तान के मुकाबले में भारतीय सेनाओं के प्रदर्शन ने अगली चुनौती से निपटने के लिए आत्‍म विश्‍वास बढ़ाया है.

4. और अब तो सरकार के मंसूबे बता रहे हैं कि अगला सीजफायर इतनी आसानी से नहीं होने वाला है, अगर ऑपरेशन सिंदूर फिर से चालू हो गया तो.

न्यूक्लियर ब्लैकमेल तो कतई नहीं चलेगा

जवानों का जोश बढ़ाते हुए, आदमपुर में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे थे, जब हमारी सेनाएं न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है… भारत माता की जय. 

बोले, साथियों, वाकई आप सभी ने कोटि कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है… हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है… आपने इतिहास रच दिया है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने जवानों की बहादुरी की खूब तारीफ की, जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है… इसीलिए मैं आज सुबह सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा… आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे… वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट मारता हूं.

दुनिया को दो टूक चेतावनी

सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से कहा जाने लगा था कि भारत के साथ आगे से बात होगी तो कश्मीर का भी मुद्दा उठेगा. 

अव्वल तो मोदी ने राष्ट्र के संदेश में भी साफ कर दिया था कि पाकिस्तान की ये ख्वाहिश तो पूरी होने से रही, फिर से दोहराया है, मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही बात होगी… अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK पर ही होगी. 

बुद्ध ही नहीं, ये गुरुगोविंद सिंह का भी देश है

अब तक तमाम मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी भारत को युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध का देश बताते रहे, लेकिन पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध के भारतीय दर्शन में गुरु गोविंद सिंह का नाम भी जोड़ दिया है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है, ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है… भारत बुद्ध की भी धरती है, और गुरु गोविंद की भी धरती है… 

मोदी ने कहा, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया… शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. 

गुरु गोविंद सिंह का हवाला देते हुए मोदी ने कहा याद दिलाया, ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तब गोविंद सिंह नाम कहाऊं’.

मतलब, जब अमन और शांति की बात होगी भारत बेशक महात्मा बुद्ध को ही फॉलो करेगा, लेकिन दुनिया में किसी ने भी आंख दिखाने की कोशिश की तो अभी जो हाल पाकिस्तान का हुआ है, ऐसे सभी के साथ वैसा ही सलूक होगा. 

वेस्टर्न एयर कमांड की कैप पहने मोदी के पीछे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमलों के जवाब में कहर ढाने वाले एयर डिफेंस सिस्टम S-400 भी यही मैसेज दे रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement