Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Valentine Week 2022: Teddy day पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये क्यूट सॉफ्ट टॉय गिफ्ट्स, हो जाएगी इम्प्रेस

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/6

Teddy day offer: लव बर्ड्स के लिए वैलेंटाइन वीक काफी उत्साह भरा होता है. सात दिनों तक चलने वाले वीक का आज चौथा दिन है. आज के दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर कपल अपने पार्टनर को सॉफ्ट टोय देकर अपने दिल की बात कहता है. लड़कियों को टेडी बेयर और सॉफ्ट टॉय बहुत पसंद आते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. तो हम आपके लिए कुछ ऑफर लेकर आए हैं. ये सॉफ्ट टॉय आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे.  

  • 2/6

Cute Love Gift: फर्न्स एन पेटल्स के इस गिफ्ट पैक के साथ एक टेबल टॉप मिलेगा जिसमें "I Love U" लिखा होगा. इसके अलावा एक रेड और व्हाइट कलर का टेडी बेयर और 2 कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट मिलेंगे. यह एक क्यूट गिफ्ट आइडिया है. Ferns N Petals पर यह आपको 499 रुपये में मिल रहा है. 
 

  • 3/6

Special Surprise Arrangement: यह रोज, टेडी बेयर और चॉकलेट बास्केट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगी.  इस बास्केट में 5 रेड रोज , 5 व्हाइट रोज, 10  कैडबरी डेरी मिल्क और एक टेडी बेयर हैं. ये सभी चॉकलेट एक बास्केट में सजाई गई हैं. इस गिफ्ट पैक पर 16% का डिस्काउंट मिल रहा है. Ferns N Petals पर इसकी MRP 1500 रुपये है. लेकिन ऑफ के बाद यह आपको मात्र 1249 रुपये में मिल रहा है.
 

Advertisement
  • 4/6

Teddy and Chocolate Basket: इस गिफ्ट पैक के साथ एक बास्केट में 3 टेडी बेयर,  2 कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट और 4 किटकैट और 2 फाइव स्टार चॉकलेट मिलेंगे. इस गिफ्ट पैक पर 18% का डिस्काउंट मिल रहा है. Ferns N Petals पर इसकी MRP 1650 रुपये है. लेकिन ऑफ के बाद यह आपको मात्र 1349 रुपये में मिल रहा है.

  • 5/6

True Love Valentine Hamper: इस लव हैंपर में आपको बहुत कुछ मिलेगा. यह दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है. इसमें आपको कई तरह की चॉकलेट और सॉफ्ट टॉय एक गिफ्ट पैक में बंद मिलेंगे.  Ferns N Petals पर यह आपको 1500 रुपये में मिल रहा है.

  • 6/6

Personalised Club De Nuit EDP & Teddy V-Day Gift: इस गिफ्ट पैक के साथ आपको एक परफ्यूम, एक हार्ट नोट और क्यूट टेडी बेयर मिलेगा. यह एक पर्फेक्ट गिफ्ट पैक है. Ferns N Petals पर यह आपको 2499 रुपये में मिल रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement