Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Corona: ये लक्षण हैं वॉर्निंग साइन, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी न करें इग्नोर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/11

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आ रही निगेटिव रिपोर्ट्स ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. खासतौर से, जब उन्हें शरीर में हल्के या गंभीर लक्षण महसूस हो रहे हैं. कई हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्टिंग के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड वाले RT-PCR टेस्ट में भी गलत रिपोर्ट आने की संभावना होती है.

Photo: Getty Images

  • 2/11

कोविड टेस्ट कितना सही- कोरोना टेस्ट की सटीक जांच के लिए शुरुआत में RT-PCR टेस्ट को सबसे बेहतर समझा जा रहा था. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में ऐसी कई गलत रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जहां मरीजों में कोविड-19 के लक्षण महसूस हो रहे हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि इन हालातों में एक इंसान की रिपोर्ट नेगेटिव आने की कई वजह हो सकती हैं.

Photo: Reuters

  • 3/11

क्यों नेगेटिव आ रही रिपोर्ट- कोरोना की दूसरी लहर कई म्यूटेट वेरिएंट का मिश्रण है. कई एक्सपर्ट कहते हैं कि RT-PCR टेस्ट नए म्यूटेशन को डिटेक्ट करने में असमर्थ है. इसलिए कई लोगों में लक्षण दिखने के बावजूद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 4/11

इसके अलावा, शरीर में इंफेक्शन का वायरल लोड बहुत कम होने पर भी इंफेक्शन का पता लगाने में कठिनाई हो सकती है. साथ ही अगर किसी संदिग्ध का सैंपल सही से कलेक्ट न किया गया हो या फिर स्वैब स्टिक सही से न डाला गया हो तो भी रिपोर्ट निगेटिव आने की संभावना होती है.

  • 5/11

रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी रहें सतर्क- लक्षण दिखने के बावजूद यदि किसी इंसान की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है तो उसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे लोग सेल्फ आइसोलेट रहें और शरीर में दिख रहे लक्षणों को मॉनिटर करते रहें. ऐसी स्थिति में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी कुछ विशेष लक्षणों को बिल्कुल अनदेखा न करें.

Photo: Getty Images

  • 6/11

लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल- गंध और स्वाद की क्षमता का चले जाना, दोनों ही कोविड-19 के असामान्य लक्षण हैं. ये लक्षण शरीर में बुखार होने से पहले दिख सकते हैं. इकलौते लक्षण के रूप में उभर सकते हैं और लंबे समय तक शरीर में रह सकते हैं. यहां तक कि रिकवरी के बाद भी मरीज लंबे समय तक इन्हें महसूस कर सकता है.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 7/11

बुखार और कंपकंपी- बुखार कोविड-19 का एक बेहद सामान्य लक्षण है. जब दर्द में राहत देने वाली दवाओं से भी बुखार में आराम न पड़े और हालत गंभीर होने के साथ-साथ ठंड लगे तो ये कोविड-19 का वॉर्निंग साइन हो सकता है.

Photo: Getty Images

  • 8/11

थकावट- खांसी और बुखार के अलावा कोविड-19 के मरीजों को अक्सर बहुत ज्यादा थकावट और कमजोरी की भी शिकायत होती है. हालांकि किसी अन्य वायरस इंफेक्शन की वजह से भी आपको थकावट हो सकती है, लेकिन कोविड-19 की थकावट सहन कर पाना जरा मुश्किल हो जाता है.

  • 9/11

गले में खराश- कोविड-19 और कोल्ड या फ्लू से होने वाली खराश के बीच अंतर को समझ पाना अक्सर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ध्यान रखें कि अगर आपको बुखार या खांसी के साथ गले में खराश की शिकायत है तो ये कोविड-19 का ही लक्षण है.

Photo: Getty Images

Advertisement
  • 10/11

डायरिया या जी मिचलाना- कोविड-19 के कई मरीजों ने डायरिया और जी मिचलाने जैसे लक्षणों को भी महसूस किया है. इससे मरीजों को पेट में गंभीर ऐंठन और उल्टी की शिकायत हो सकती है.

Photo: Getty Images

  • 11/11

इन बातों का रखें ख्याल- यदि होम आइसोलेशन में आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आएं. लक्षणों को मॉनिटर करते रहें और पल्स ऑक्सीमीटर से ब्लड ऑक्सीजन लेवल की जांच करते रहें. दो-तीन दिन बाद फिर से RT-PCR टेस्ट करवाएं. यदि फिर भी लक्षण रहते हैं तो डॉक्टर की सलाह पर सीटी स्कैन करवाएं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement