UP: अतीक अहमद के छोटे भाई ने बरेली जेल से मांगी 20 लाख की रंगदारी, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बाहुबली अतीक अहमद पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. योगी सरकार उसकी अवैध संपत्ति पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा उसके छोटे भाई और दोनों बेटे पर भी कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. 

Advertisement
विधायक रह चुका है अतीक अहमद का छोटा भाई खालिद अजीम (फाइल फोटो) विधायक रह चुका है अतीक अहमद का छोटा भाई खालिद अजीम (फाइल फोटो)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • धूमनगंज के रहने वाले शख्स ने दर्ज कराया है केस
  • जमीन अतीक के भाई की होने का कर रहे दावा
  • अभी बरेली जेल में बंद है आरोपी खालिद अजीम

बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक नए मामले में उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ सहित 6 लोगों पर रंगदारी का केस दर्ज किया गया है. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के रहने वाले सूरजपाल ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. 

Advertisement

जो जमीन खरीदी उस पर जता रहे अधिकार

धूमनगंज के रहने वाले सूरजपाल ने कुछ दिन पहले एक जमीन उसी इलाके में भीटी गांव के असदुल्लाह पुर में ली थी. उसी जमीन पर निर्माण कराने के लिए समान गिरवाकर मकान बनवाना भी शुरू किया. सूरजपाल ने आरोप लगाया कि जब काम शुरू करवाया उसी दौरान कुछ लोग वहां आए और उससे कहने लगे कि यह खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्लॉटिंग है. उन्होंने काम रोकते हुए उससे 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है.

लाठी-डंडों से पिटाई करने का आरोप लगाया

सूरजपाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. सूरजपाल ने पुलिस को बताया कि अशरफ और उसके साथ आए लोगों पर घटना के बारे में किसी को न बताने की हिदायत भी हिदायत दी थी.

Advertisement

अभी जेल में बंद है अतीक का भाई खालिद

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ इन दिनों बरेली जेल में बंद है. बाहुबली के भाई पर जेल से रंगदारी मांगने का यह आरोप लगा है. सूरजपाल ने धूमनगंज थाने में तहरीर देते हुए अतीक अहमद के भाई समेत छह लोगों पर केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement