काला धन, स्विस बैंक को लेकर मोदी सरकार पर वार, लालू यादव बोले- 15 लाख के झांसे में हमने भी खुलवाया जनधन खाता

2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन से 'INDIA' गठबंधन की बैठक जारी है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रही बैठक के दूसरे दिन नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया. इसके अलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, संजय राउत समेत 13 नेताओं को शामिल किया गया है.

Advertisement
I.N.D.I.A. की मीटिंग में मौजूद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व अन्य. (फोटो-पीटीआई) I.N.D.I.A. की मीटिंग में मौजूद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व अन्य. (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का दो दिन के लिए जमावड़ा लगा है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में मीटिंग को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लालू यादव ने कहा कि हमें खुशी है कि सभी दल एक साथ आ रहे हैं. हम शुरू से यह लड़ाई लड़ते रहे हैं कि 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ'.

Advertisement

लालू ने कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी, मंहगाई बढ़ रही है. लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी दल एकजुट हुए हैं. सभी को याद होगा कि कितना झूठ बोलकर बीजेपी सत्ता में आई थी.

'मोदी जी ने कहा कि था स्विस बैंक का पैसा वापस लाएंगे'

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए हम लोगों का नाम लिया गया था. यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. इतना ही नहीं मोदी जी ने देश की जनता से कहा कि था स्विस बैंक का पैसा वापस लेकर आएंगे और लोगों को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे.

'हम पति-पत्नी ने भी खाता खुलवाया, मगर पैसा नहीं आया'

Advertisement

अपने चिर-परिचित अंदाज में तंज कसते हुए लालू ने कहा कि इसके लिए मोदी सरकार ने लोगों के जनधन खाते भी खुलवाए थे. हम पति-पत्नी ने भी अपना खाता खुलवाया. मगर पैसा नहीं आया. मिला क्या, ये आप लोगों को भी मालूम होगा. असल में वो पैसा इन्हीं लोगों का था.

इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि चंद्रयान को लेकर काफी जय-जयकार हो रही है. चंद्रयान की सफलता पर हम सभी को गर्व भी है. मगर, वैज्ञानिकों ने अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को सूर्यलोक पर पहुंचा दें. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं भी हैं. देश में विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो. 

'ये गठबंधन 28 पार्टियों का नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों का है'

इससे पहले मीटिंग को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले गठबंधन के नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन 28 पार्टियों का नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. देश के लोग एकजुट हो रहे हैं.

कहा कि वो 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना चाहते हैं. मोदी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है. विदेशों के अखबारों में खबरें छप रही हैं कि मोदी सरकार एक व्यक्ति के लिए काम कर रही है. देश का नाम ऐसे नहीं बढ़ेगा. आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है. 

Advertisement

'बहुत सारी ताकतें हमारे गठबंधन को तोड़ने में लगी हुई हैं'

केजरीवाल ने कहा कि हमारे लोगों की आमदनी कम और खर्चे ज्यादा हैं. मोदी सरकार खुद को भगवान से बढ़कर समझ रही है. जब कोई ऐसा सोचता है तो उसका पतन निश्चित होता है. बहुत सारी ताकतें हमारे गठबंधन को तोड़ने में लगी हुई हैं. बहुत सारी भ्रामक बातें भी गठबंधन को लेकर कही जा रही हैं. बता दूं कि हमारे गठबंधन में किसी की किसी से कोई लड़ाई नहीं है. सभी किसी पद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए एक साथ आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement