17 पिस्टल, गोला-बारूद और 1.10 करोड़ नकद... पंजाब में हथियारों की खेप के साथ 4 गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. पंजाब पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप और एक करोड़ 10 लाख रुपये नकद, 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Arms Arms

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिये हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस ने सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया है. पंजाब पुलिस ने खतरनाक हथियारों की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में बड़ी सफलता और ड्रोन के जरिए तस्करी करने वालों के लिए बड़ा झटका बताया है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जो हथियार बरामद किे हैं, उनमें एक एमपी-4 राइफल, 17 पिस्टल, 10 मैगजीन, 700+ गोला बारूद शामिल है. हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों के पास से 1.1 करोड़ रुपये नकद और 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है.

Advertisement

पंजाब पुलिस को ये सफलता आतंक के खिलाफ एक विशेष अभियान के दौरान मिली. पुलिस की पूछताछ के दौरान हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों ने ये बताया है कि हथियार की ये खेप ड्रोन से आई थी. गौरतलब है कि पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के आसपास आए दिन ड्रोन मंडराते देखे जाते हैं.

गौरतलब है कि पंजाब में ये कोई पहला मौका नहीं है जब ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई खेप बरामद हुई हो. इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार पंजाब पुलिस पहले भी खेतों से बरामद कर चुकी है.

गौरतलब है कि सर्दियां शुरू हो रही हैं और इसे देखते हुए आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें लगातार कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भी आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. 27 सितंबर को ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement