वक्फ बिल के संसद से पास होने और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ कानून बनने के बाद से ही पूरे देश में अलग-अलग मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सिद्दीकुल्लाह चौधरी ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री भी हैं.
सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा, "जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ बिल के खिलाफ एक करोड़ लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने और प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्ताव भेजने की कसम खाई है. बंगाल से एक करोड़ लोग इस पर हस्ताक्षर करेंगे और इसे नरेंद्र मोदी को भेजेंगे. आरएसएस और बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया है."
जमीयत उलेमा-ए-हिंद बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कोलकाता के रामलीला मैदान में इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जहां हजारों की संख्या में संगठन के लोग इकट्ठा हुए हैं.
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष मुसलमानों को भड़काना चाह रहा है. पहले सीएए के मुद्दे पर भड़का रहे थे, अब वक्फ बिल पर भड़का रहे हैं.
'कानून सभी को मानना पड़ेगा...'
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जो पब्लिक प्रॉपर्टी पर हमले हो रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए. देश का कानून सभी को मानना पड़ेगा. सीएम कैसे तय कर सकती हैं कि वो कानून असंवैधानिक है. वक्फ बिल तो अब कानून बन गया है, सभी को मानना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा, MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ममता बनर्जी को घेरा
'बिहार में लागू नहीं होने देंगे...'
वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में सरकार बनाएंगे और सूबे में वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे.
एदारा-ए-शरिया की बैठक शुरू
इसके साथ ही पटना के सुल्तानगंज स्थित एदारा-ए-शरिया की मीटिंग रखी गई. संगठन के प्रमुख गुलाम रसूल बलियावी ने आज तक से खास बातचीत में कहा, "वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद की परिस्थितियों पर आज की मीटिंग में बातचीत होगी. मैं पहले एदारा-ए-शरिया का प्रमुख हूं, बाद में जेडीयू का नेता हूं. मीटिंग में जो फैसला होगा, आगे बताया जाएगा. हम कानूनी जानकार भी मीटिंग में आए हैं, हम कानूनी लड़ाई पर भी मशविरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: संसद से वक्फ बिल पर मुहर तो क्यों विरोध मुखर? देखें एक और एक ग्यारह
भोपाल में वक्फ बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज वक्फ संशोधन के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहा है. यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक के लिए रखा गया. गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वाधान में यह प्रोटेस्ट रखा गया है. यह प्रदर्शन करीब 2 घंटे का है, जो सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में हो रहा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद की अगुवाई में होने वाले इस प्रदर्शन में किसी भी तरह के झंडे या बैनर लाने की मनाही है.
अनुपम मिश्रा / रवीश पाल सिंह / शशि भूषण कुमार