वक्त कानून संसद में पारित होने के बाद भी विपक्षी दलों का विरोध जारी है. कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं. बीजेपी ने कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान की घोषणा की है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में वे इस कानून को लागू नहीं होने देंगे.