PM Narendra Modi parliament monsoon session speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) को मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष द्वारा पहलगाम हमले, पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस अब अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया था कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआत में ही भारत ने सीजफायर कर लिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं थी. उन्होंने कहा कि आपने 30 मिनट में ही सरेंडर कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल और अन्य विपक्षी दलों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'वाह रे, बयान बहादुरों... आपको बस विरोध का बहाना चाहिए.'
ऑपरेशन सिंदूर जारी, दुस्साहस का मिलेगा करारा जवाब
पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर जारी है. अगर पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार के दुस्साहस की कल्पना की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा'. उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि भारत अब आत्मविश्वास से भरा हुआ है और आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है.
कांग्रेस को करना पड़ रहा है 'पाकिस्तानी मुद्दों' को इंपोर्ट
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'आज का भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, लेकिन कांग्रेस को अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए पाकिस्तान से मुद्दे इंपोर्ट करने पड़ रहे हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अब पाकिस्तान के नैरेटिव के प्रवक्ता बन गए हैं.
सेना का मनोबल गिराने की कोशिशें
पीएम मोदी ने कहा कि आज के युग में सूचना और नैरेटिव का युद्ध भी एक अहम हथियार है. सेनाओं के मनोबल को गिराने और जनता में अविश्वास फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दुर्भाग्य से, कांग्रेस इस नैरेटिव का हिस्सा बन गई है.न्होंने कहा.
सर्जिकल स्ट्राइक और कांग्रेस का बदला रुख
पीएम ने कहा, 'देश की सेना ने जब सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक की, तो कांग्रेस ने सबूत मांगे. लेकिन जब देश का मूड देखा, तो सुर बदलने लगे. किसी ने कहा तीन सर्जिकल स्ट्राइक की थीं, किसी ने कहा छह, और किसी ने पंद्रह'. उन्होंने व्यंग्य में जोड़ा कि जितना बड़ा नेता, उतनी बड़ी संख्या.
यह भी पढ़ें: 'हमारा लक्ष्य आतंकवादी, उनके आका और आतंकी ठिकाने थे', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी
बालाकोट एयरस्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार कांग्रेस कुछ कह नहीं पाई, लेकिन फोटो मांगने लगी. पूछा गया कि कहाँ बम गिरा, कितना नुकसान हुआ." उन्होंने कहा कि जब पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था, तब कुछ लोग अंदर ही अंदर खुश हो रहे थे. "लेकिन हम अभिनंदन को वापस लाए और उनकी बोलती बंद हो गई'.
पहलगाम हमले के बाद की अफवाहें और जवान की वापसी
पीएम मोदी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में चला गया था. उन्होंने कहा कि उस वक्त विपक्ष और उनके इकोसिस्टम ने सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहें फैलाईं कि अब क्या होगा, जवान कैसे लौटेगा. लेकिन वह जवान भी आन-बान-शान के साथ वापस लौटा.
आतंकवादियों के आंसू और विपक्ष की बेचैनी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज आतंकवादी रो रहे हैं. उनकी हालत देख कर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग भारत की सेना की उपलब्धियों से दुखी होते हैं'.
aajtak.in