'हमारा लक्ष्य आतंकवादी, उनके आका और आतंकी ठिकाने थे', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को सीजफायर का फैसला हुआ. उसे लेकर यहां भांति-भांति की बातें कही गईं. ये वही प्रोपेगैंडा है, जिसे पाकिस्तान की ओर से फैलाया गया. कुछ लोग सेना की बात पर भरोसा करने की जगह उसे आगे बढ़ाने में लगे रहे.

Advertisement
लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को एक बार फिर जबरदस्त राजनीतिक बहस नजर आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवालों पर पलटवार किया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं कहा.

पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को सीजफायर का फैसला हुआ. उसे लेकर यहां भांति-भांति की बातें कही गईं. ये वही प्रोपेगैंडा है, जिसे पाकिस्तान की ओर से फैलाया गया. कुछ लोग सेना की बात पर भरोसा करने की जगह उसे आगे बढ़ाने में लगे रहे. जब सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हुआ था, तब कुछ लक्ष्य निर्धारित किए गए थे. इसे एक रात में हासिल कर लिया गया. बालाकोट में जब एयरस्ट्राइक किया गया, तब भी हमारा लक्ष्य तय था.

Advertisement

'पहले दिन हमारा लक्ष्य तय था'

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भी हमारा लक्ष्य तय था, हमने आतंकियों के नाभि पर हमला कर दिया. जहां पहलगाम के आतंकियों का रिक्रूटमेंट हुआ, ट्रेनिंग मिली, फंडिंग मिलती थी. उस जगह पर हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक तरीके से आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया. इस बार भी हमारी सेना ने शत-प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल कर देश के सामर्थ्य का परिचय कराया. जानबूझकर कुछ लोग भूल सकते हैं, देश नहीं भूलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिन से क्लियर था कि हमारा लक्ष्य है आतंकी, आतंकियों के आका और उनके ठिकाने. उनको हम ध्वस्त करना चाहते थे, हमने हमारा काम कर दिया. 6-7 मई को ऑपरेशन हमारा संतोषजनक होने के तुरंत बाद कल जो राजनाथ जी (रक्षा मंत्री) ने कहा था, डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं, हमने पाकिस्तान के डीजीएमओ को फोन कर यह जानकारी दी थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया कि अब और मार खाने की ताकत नहीं है. बहुत मारा. प्लीज, हमला रोक दीजिए. इसके बाद सीजफायर हुआ. पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमारा एक्शन नॉन एस्केलेटरी है. ये हमने कहकर के किया है.

'दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर सदन में राहुल गांधी ने सवाल पूछा. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. उसी दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया. वे घंटेभर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी. बाद में मैंने उनको कॉलबैक किया. तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जो जवाब था, जिनको समझ नहीं आता, उनको नहीं आएगा. अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement