'आज कई लोगों की नींद उड़ जाएगी...', शशि थरूर के साथ मंच शेयर कर बोले PM मोदी

इससे पहले पीएम मोदी के केरल पहुंचने पर एयरपोर्ट पर शशि थरूर ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. इस मौके पर थरूर ने ट्वीट कर भी कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी के बावजूद समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंच गया ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी का स्वागत कर सकूं.

Advertisement
पीएम मोदी ने शशि थरूर से मिलाया हाथ पीएम मोदी ने शशि थरूर से मिलाया हाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के मौके पर मंच पर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद थे. ऐसे में पीएम मोदी ने इशारो-इशारों में विपक्ष पर निशाना भी साधा.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से कहना चाहता हूं कि आप INDIA ब्लॉक के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ने वाली है. 

Advertisement

इस दौरान मंच पर सीएम विजयन के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद थे. ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मंच पर शशि थरूर भी बैठे हैं, आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद उड़ा देगा. बता जहां पहुंची थी, वहां पहुंच भी गई होगी.

इससे पहले पीएम मोदी के केरल पहुंचने पर एयरपोर्ट पर शशि थरूर ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. इस मौके पर थरूर ने ट्वीट कर भी कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी के बावजूद समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंच गया ताकि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी का स्वागत कर सकूं. 

बता दें कि विझिनजम पोर्ट के कमीशनिंग से केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र पर प्रमुख स्थान मिलने की उम्मीद है. यह बंदरगाह भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भूमिका को बदलने वाला साबित हो सकता है.

Advertisement

यह गहरे समुद्र वाला बंदरगाह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर है. यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत करीब 8,867 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई. एक सफल ट्रायल रन के बाद 4 दिसंबर 2023 को इस पोर्ट को कमर्शियल कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement