सर्दियों में करें दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, बुक करें ये पैकेज

IRCTC ने  गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने के  लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
Gangtok Tour Package Gangtok Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

IRCTC Tour Package: गंगटोक  पर्यटन प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत जगह है. बर्फ से ढके पहाड़ों और मोहक प्राकृतिक दृश्यों के बीच बसा यह शहर अपने मठों के लिए प्रसिद्ध है. गंगटोक दौरे के दौरान आप डो डुल चोर्तेन, एन्चे मठ, कंचनजंगा, त्सांग झील और रुमटेक मठ जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकते हैं. 

वहीं, दूसरी ओर दार्जिलिंग हिमालय के गोद में बसा एक सपनों का शहर है, जो अपनी अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. साल में किसी भी समय आप दार्जिलिंग की यात्रा कर सकते हैं. सैलानी यहां शहर की भागदौड़ से दूर आकर कुछ दिन बिताने आते हैं. नवविवाहित जोड़े अपने हनीमून का लुत्फ उठाने के लिए यहां खिंचे चले आते हैं. 

Advertisement

अगर आपका भी प्लान गंगटोक और दार्जिलिंग  घूमने का है तो आप IRCTC का टूर पैकेज  बुक कर सकते हैं. इस पैकेज का नाम A Winter Scape of gangtok and Darjeeling है. इस पैकेज के जरिए आप कालिंपोंग , गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपके खाने-रहने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम  A Winter Scape of gangtok and Darjeeling है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी. जिसमें आपको कालिंपोंग , गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 5 रात और 6 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर को होगी. पैकेज बुक करने के लिए आपको 53,000 खर्च आएगा.

Advertisement

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 64,000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 54,000 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 53,000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए भी आपको 52000 रुपये लगेंगे. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21  दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287932070
8287931977
8287932122

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए 
के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

इस लिंक से बुक करें पैकेज

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement