संसद के बाहर AAP सांसदों का प्रोटेस्ट, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया तानाशाही

AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन असल में इसके विपरीत पूरे देश में संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.

Advertisement
संसद के बाहर AAP सांसदों का प्रोटेस्ट (फोटो- X/AAP) संसद के बाहर AAP सांसदों का प्रोटेस्ट (फोटो- X/AAP)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

गुरुवार को संसद के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यह जांच एजेंसियों का सरासर दुरूपयोग है. पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया और कहा कि राष्ट्रपति के प्रति हमारा पूरा सम्मान है लेकिन अभिभाषण सरकार द्वारा लिखा होता है, इसलिए हम इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की जमानत पर मुहर लगने वाली थी, तभी उन्हें CBI ने गिरफ्तार कर लिया. यह तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है." 

संजय सिंह ने आगे कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकना चाहिए और अरविंद केजरीवाल को रिहा करना चाहिए. राष्ट्रपति का हम पूरा सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रपति का सभी भाषण सरकार द्वारा लिखा होता है. सरकारी भाषण में लोकतंत्र और को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं जबकि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.

'यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक...'

पंजाब के संगरूर से AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन असल में इसके विपरीत पूरे देश में संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र में जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करके करीब दो साल से जेल में रखा गया है. संजय सिंह को बेवजह 6 महीने जेल में रखा गया. यह देश के लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: ''ये नालायक हैं, ये खुद थोड़े ही कहेंगे'', दिल्ली जल संकट पर केजरीवाल सरकार पर बरसे बीजेपी नेता

गुरमीत सिंह मीत ने कहा, 'सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को उस वक्त जल्दबाजी में गिरफ्तार किया गया, जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की पूरी उम्मीद थी क्योंकि उन्हें ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी. यह तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है. जांच एजेंसियों का दुरूपयोग देश के लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए प्रधानमंत्री को इसके दुरुपयोग पर रोक लगानी चाहिए और इस मामले पर अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए. उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर भी बोलना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए."

मीत हेयर ने आगे कहा कि आज हमने अपनी पार्टी के स्तर पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत की है. इंडिया ब्लॉक के नेताओं से भी बातचीत हो रही है, उनके साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और उनके समर्थन से इस आवाज को आगे और बुलंद किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के बाद बिगड़ी तबीयत, देखें भोजपुरी में खबरें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement