Asaduddin Owaisi Video: 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद', ऑपरेशन सिंदूर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने शेयर किया Video

asaduddin owaisi video: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो सामने आया, जिसमें वे मंच से पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.

Advertisement
 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी- फाइल फोटो AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया. इस स्ट्राइक में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’दिया गया. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ओवैसी पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. एक मंच पर खड़े असदुद्दीन ओवैसी गरजते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मुखर दिखे हैं. उन्होंने कई मोर्चों पर पाक को घेरा है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का समय आ गया है.

बिहार की रैली में पाकिस्तान पर जमकर बरसे ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की एक रैली में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बेशर्म और एक नाकाम मुल्क (Failed State) है. अब उसे समझाने का वक्त नहीं, बल्कि सजा देने का समय आ गया है.

ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार को अब पाकिस्तान को मजबूती से जवाब देना चाहिए, क्योंकि वहां से आने वाले आतंकी मासूम भारतीयों की जान ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अब इन आतंकियों का खात्मा होना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान पर सबूत मांगने को लेकर भी तीखा तंज कसा और कहा, 'पाकिस्तान के लोग सबूत मांग रहे हैं, जबकि हमने पठानकोट और मुंबई हमलों के पुख्ता सबूत पहले ही दिए थे. फिर भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की.'

ओवैसी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि उसके यहां से आतंकी भारत में आकर हमले करते हैं. अब बात करने और समझाने का समय खत्म हो गया है. अब जवाब देने का वक्त है. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो हर कुछ महीने में ये आतंकी आम लोगों की जान लेते रहेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement