Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. ममता ने अमित शाह की मौजूदगी में नए कानून पर नाराजगी जाहिर की. मलेशिया में लैंडस्लाइड से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
 ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में कई राज्यों के सीएम हुए शामिल. ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में कई राज्यों के सीएम हुए शामिल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. ममता ने अमित शाह की मौजूदगी में नए कानून पर नाराजगी जाहिर की. मलेशिया में लैंडस्लाइड से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया है. इस याचिका में बिलकिस बानो ने मई में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

अमित शाह के सामने BSF अफसरों पर भड़कीं सीएम ममता, फोर्स की पावर बढ़ाने पर जताई आपत्ति


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया. सीएम ममता ने अमित शाह की मौजूदगी में नए कानून पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीएसएफ को सीमा के 50 किमी के दायरे में कार्रवाई का अधिकार देने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों और अफसरों के बीच तालमेल बनने में दिक्कत आ रही है. वहीं बीएसएफ ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. इसके बाद सीएम ममता और बैठक में मौजूद बीएसएफ अफसरों के बीच बहस हो गई.

Advertisement

मलेशिया में लैंडस्लाइड में अबतक 23 की मौत, 10 लोग लापता, रेस्क्यू जारी


Malaysia landslide 2022: मलेशिया में लैंडस्लाइड से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ये हादसा राजधानी कुआलालंपुर के पास हुआ था. भूस्खलन के बाद रेस्क्यू  ऑपरेशन के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर तैनात हैं. समाचार एजेंसी AP के मुताबिक सेलांगोर के दमकल विभाग के चीफ नोराज़म खामिस ने बताया कि शनिवार को जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक मां और उसके बेटे की बॉडी मलबे से बरामद हुई है. दोनों शव मलबे में 3 फीट नीचे दबे हुए थे. 

गुजरात दंगा: 'दोषियों की रिहाई पर फिर से विचार...' सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बिलकिस बानो की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया है. इस याचिका में बिलकिस बानो ने मई में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें गुजरात सरकार को 1992 के जेल नियमों के तहत 11 दोषियों की रिहाई के लिए अनुमति दी थी. 
 

6800 करोड़ की परियोजनाएं, 2 लाख को घर, 32 सड़कें, IIM शिलॉन्ग, पीएम नरेंद्र मोदी कल पूर्वोत्तर को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को त्रिपुरा और मेघालय की यात्रा रहेंगे. इस दौरान वह वहां 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे एवं उनका शिलान्यास करेंगे. पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पर्यटन और आतिथ्य समेत कई क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि मोदी उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे और शिलॉन्ग में इसकी बैठक में भी शामिल होंगे. अगरतला में मोदी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण’ के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement

'नीतीश ने स्वीकारा JDU और उनके चेहरे पर चुनाव नहीं जीत पाएंगे,' बोले प्रशांत किशोर


जन सुराज पदयात्रा 77वें दिन शिवहर पहुंच गई है. शनिवार को पदयात्रा की शुरुआत पुरनहिया स्थित शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई, उसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश ने तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर ये स्वीकार कर लिया है कि जदयू और उनके चेहरे पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. उन्होंने कहा- लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का लगभग 25 लाख करोड़ रुपए दूसरे राज्यों में चला गया है. प्रशांत ने कहा- बिहार में लोग लोन लेने के लिए घूस देते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement