आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar): कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में तीन प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. यूरोप के दौरे पर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप को लेकर अहम बयान दिया है. तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की बात स्वीकार की है. पढ़ें 4 जून की सुबह की बड़ी खबरें...
Kanpur Clash: 3 FIR-35 गिरफ्तार-1000 अज्ञात, कानपुर में बवाल के बाद पुलिस का एक्शन शुरू
कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में तीन प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. इनमें से दो FIR पुलिस की तरफ से जबकि तीसरी FIR मारपीट व तोड़फोड़ के शिकार हुए शख्स की ओर से दर्ज कराई गई है. FIR में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं, 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. बता दें कि मामले में अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा. पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी है कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. साथ ही हिंसा में दोनों पक्ष के 30 लोग भी घायल हुए हैं. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. साथ ही कई दुकानों में भी लूटपाट हुई थी. पुलिस ने लूटपाट, मारपीट, बलवा समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की है.
'यूरोप की समस्या यूरोप की, दुनिया की नहीं..', पश्चिमी देशों को जयशंकर की नसीहत
यूरोप के दौरे पर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूरोप को उस मानसिकता से बाहर निकालना होगा कि उसकी समस्याएं पूरी दुनिया की समस्याएं हैं लेकिन दुनिया की समस्या, यूरोप की समस्या नहीं है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के चीन के साथ रिश्ते असहज हैं, लेकिन हमें इसको मैनेज करना आता है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यूरोप ये न सोचे कि अगर चीन के साथ भारत की समस्या बढ़ती है तब यूक्रेन पर भारत के रूख के कारण उसे दुनिया का सपोर्ट मिलने में दिक्कत आ सकती है. दरअसल, यूरोपीय देशों की ओर से भारत को लगातार इस बात के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है कि भारत यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ कठोर कदम उठाए. यूरोपीय देशों का तर्क यह है कि भविष्य में भारत को चीन से ऐसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की बात स्वीकार की है. लॉरेंस ने मान ही लिया कि सिंगर मूसेवाला की हत्या के पीछे उसका ही गैंग है. हालांकि, लॉरेंस विश्नोई ने इस बात से इनकार किया है कि वह इस हत्याकांड में सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था. यानी वह मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड नहीं है. पुलिस पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने बताया, ''ये काम मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है. मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था.''
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखकर क्या बोले RSS चीफ मोहन भागवत?
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है. इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म को लेकर बयान दिया है. भागवत ने कहा कि अब तक हम अपना इतिहास दूसरों द्वारा लिखा हुए पढ़ते थे. अब हम इतिहास को भारत के नजरिए से देख रहे हैं. भागवत ने कहा कि मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि पृथ्वीराज चौहान, मोहम्मद गोरी की लड़ाई हम पहले पढ़ चुके हैं, किसी ने लिखा है. उसको हमने पढ़ा है. भारत में, भारत में लिखा हुआ कृत हम पहली बार देख रहे हैं. अब भारत के इतिहास को हम अपने नजर से देख और समझ रहे हैं और यही मौका है. इसका परिणाम देश के भविष्य के लिए निश्चित ही अच्छा होगा.
इस देश के मुस्लिमों ने क्यों किया हज पर ना जाने का फैसला?
श्रीलंका के मुसलमान इस साल हज पर नहीं जा सकेंगे. इसकी वजह देश का आर्थिक संकट में फंसा होना है. श्रीलंका आजादी के बाद से अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका के हज आयोजकों ने मुस्लिम समुदाय से चर्चा के बाद इस फैसले की जानकारी दी. पिछले महीने सऊदी अरब ने श्रीलंका से 1,585 हज तीर्थयात्रियों के कोटे को हरी झंडी दी थी. देश की मौजूदा स्थिति और यहां के लोगों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के ऑल सीलोन हज टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन और हज टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस साल हज पर नहीं जाने का फैसला किया है.
aajtak.in