श्रीराम शोभायात्रा के दौरान झड़प के मामले में 13 अरेस्ट, डिप्टी सीएम बोले- ...बर्दाश्त नहीं करेंगे

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई में मीरा रोड पर रैली (श्रीराम शोभायात्रा) निकाली गई थी. इस दौरान धार्मिक नारे लगाते हुए रामभक्त पटाखे फोड़ रहे थे. ये कुछ लोगों को नागवार गुजरा. उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद हुई बहस के बीच हाथापाई की गई. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement
ग्रैब. ग्रैब.

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई में मीरा रोड पर रविवार रात कार और मोटरसाइकिल से एक रैली (श्रीराम शोभायात्रा) निकाली गई थी. इस दौरान धार्मिक नारे लगाते हुए रामभक्त पटाखे फोड़ रहे थे. ये कुछ लोगों को नागवार गुजरा. उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद हुई बहस के बीच हाथापाई की गई. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने दो टूक कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम के एक्शन में आते ही पुलिस भी एक्टिव हुई और 13 लोगों को अरेस्ट किया.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir की फोटो एडिट कर लगाए पाकिस्तानी झंडे... माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार
 

इसको लेकर पुलिस का कहना है कि अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. यह मामला मुंबई के बाहरी इलाके मीरा भायंदर के नया नगर का है.

Advertisement

कर्नाटक में एक युवक ने किया आपत्तिजनक पोस्ट

अयोध्या के राम मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदू ही नहीं हर धर्म के लोग जो राम में आस्था रखते हैं, इस मौके पर उत्साहित हैं. इन सबके बीच कर्नाटक के गडग जिले में एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके सामने आते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे.

फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि एक युवक ने राम मंदिर की फोटो एडिट करके उस पर पाकिस्तान के तीन झंडे लगाए. इतना ही नहीं इस पर बाबरी मस्जिद भी लिखा और वायरल किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement