अहमदाबाद विमान हादसे में मुंबई की एयर इंडिया क्रू मेंबर श्रद्धा धवन की मौत, DNA जांच से होगी शव की पहचान

अहमदाबाद विमान हादसे में मुंबई की रहने वाली और एयर इंडिया की सीनियर क्रू मेंबर श्रद्धा धवन की भी जान चली गई. बीते दो दशकों से एयर इंडिया से जुड़ीं श्रद्धा का इस तरह जाना उनके परिवार के लिए बड़ा सदमा है. श्रद्धा की शिनाख्त अब डीएनए जांच के जरिए की जाएगी, क्योंकि हादसे में शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत हो गई है.

Advertisement
मुंबई में इसी इमारत में रहती थीं श्रद्धा धवन. (Screengrab) मुंबई में इसी इमारत में रहती थीं श्रद्धा धवन. (Screengrab)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अहमदाबाद विमान हादसे में मुंबई की श्रद्धा धवन की भी जान चली गई. श्रद्धा पिछले 20 वर्षों से एयर इंडिया में बतौर क्रू मेंबर सेवा दे रही थीं. वे मूल रूप से मुंबई के मुलुंड इलाके की रहने वाली थीं और अपने परिवार के साथ यहीं रहती थीं. इस हादसे ने उनके पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

श्रद्धा धवन के परिवार में उनके पति, माता-पिता और एक बेटी है. बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ रही है. पति भी एयर इंडिया में ही कार्यरत हैं और दोनों की पेशेवर जिंदगी लंबे समय से एक ही विमानन कंपनी में समर्पित रही है. हादसे के बाद श्रद्धा का शव इतनी बुरी हालत में मिला कि पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका. शव की पहचान डीएनए जांच के जरिए की जाएगी, जिसके लिए श्रद्धा का भाई अमेरिका से अहमदाबाद पहुंचने वाला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया विमान हादसा: प्लेन क्रैश साइट पर 10 मिनट रुके PM मोदी, अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना

परिवार के लिए यह दुख इतना असहनीय है कि श्रद्धा की मां को अब तक इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई है. परिजनों के अनुसार, मां की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि उन्हें धीरे-धीरे सच्चाई से अवगत कराया जाएगा. इस गहरे दुख की घड़ी में श्रद्धा का परिवार मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं है और उन्होंने फिलहाल किसी भी प्रतिक्रिया से इनकार कर दिया है.

श्रद्धा धवन के साथियों और एयर इंडिया के कर्मचारियों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. 20 वर्षों से कंपनी का अभिन्न हिस्सा रहीं श्रद्धा को उनके सहयोगी मेहनती, विनम्र और जिम्मेदार क्रू मेंबर के रूप में याद कर रहे हैं. हादसे में उनके जाने से उनके साथी गहरे सदमे में हैं. यह हादसा न सिर्फ श्रद्धा के परिवार के लिए, बल्कि उन हजारों लोगों के लिए भी बड़ा झटका है, जो विमान हादसों से जुड़े दर्द को समझते हैं. सरकार और एयर इंडिया की ओर से मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: विक्रांत चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement