झारखंड के अधिकतर जिले लू की चपेट में हैं. आईएमडी रांची ने रांची समेत कई जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. जबकि, जमशेदपुर जहां पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके अलावा कोल्हान और संथाल जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
आईएमडी झारखंड के निदेशक मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि लू और गर्म हवा के थपेड़े अभी 3 मई तक देखने को मिलेंगे. उनका कहना है की ऐसे में दिन के 11 बजे से शाम के 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें. इसके अलावा लोगों को गर्मी में हाइड्रेट रहने की सलाह दी है.
रांची का तापमान
गर्मी के चलते बंद होंगे स्कूल
झारखंड में भीषण गर्मी के हालातों को देखकर सरकार ने केजी से लेकर कक्षा 8 तक की क्लासेज सस्पेंड रखने का फैसला किया है. जबकि कक्षा 9 से 12 तक की क्लासेज सुबह के 7 बजे से 11.30 बजे तक रहेगी. हालांकि, सरकार के फैसले को अभिषेक आनंद ने सही ठहराया है फिर भी उनका कहना है की सीनियर क्लास को भी 11 से पहले सस्पेंड करना चाहिए और संभव हो तो हाइब्रिड mode पर स्कूल चलाया जाना चाहिए जैसे कुछ क्लासेज ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन मोड पर चला सकते हैं.
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को इस चिलचिलातील गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
सत्यजीत कुमार