'ये दिल दहला देने वाली घटना...', अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement
अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद आग बुझाते दमकलकर्मी अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद आग बुझाते दमकलकर्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हुआ है. एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एअर इंडिया का यात्री विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, इसमें 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्री शामिल हैं. इस हादसे को लेकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

Advertisement

हादसे के बारे में जानकर बहुत दुखी हूंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

इस त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दियाः PM मोदी

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'लंच के लिए होस्टल गया था बेटा, प्लेन गिरा तो दूसरी मंजिल से कूद गया...' अहमदाबाद विमान हादसे पर बोली रमीला

कांग्रेस कार्यकर्ता ज़मीन पर हर संभव मदद करेंः राहुल गांधी

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये हादसा दिल दहला देने वाला है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों की पीड़ा और चिंता की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत और बचाव कार्य बेहद जरूरी हैं, क्योंकि "हर जीवन कीमती है और हर सेकेंड की अहमियत है. कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ज़मीन पर हर संभव सहायता करें और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.

ये भी पढ़ें- Plane Crash: उन 8 मिनट की पूरी कहानी... जिनमें प्लेन उड़ा और क्रैश भी हो गया! पायलट को मिला था सिर्फ 1 मिनट

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश, 242 लोग थे सवार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

अहमदाबाद विमान हादसे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि अहमदाबाद में लंदन की ओर जा रहा एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ब्रिटेन में शोक की लहर है. इसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. स्टार्मर ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अहमदाबाद से सामने आ रहे दृश्य बेहद विनाशकारी हैं. यह एक अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला समय है. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा हूं और मेरी प्रार्थनाएं सभी यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.

Advertisement

मेरे मित्र पीएम मोदी और भारत के लोगों के प्रति संवेदनाः इजरायली पीएम नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मेरे मित्र पीएम मोदी और भारत के लोगों के प्रति संवेदना. एअर इंडिया हादसे में 242 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की मौत की खबर से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

नवाज़ शरीफ़ ने जताया शोक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में जिनकी जान गई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह विनाशकारी नुकसान सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाता है. प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement