चीन में कोरोना संक्रमण के कहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. क्रिसमस और नए साल को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हैं. इन दोनों अवसरों पर होने वाले आयोजनों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसी को देखते हुए हम आपको आगरा, जयपुर, जैसलमेर, नैनीताल, शिमला, मनाली, कुफरी, फागू, नारकंडा, नालदेहरा, शिरडी और काशी में क्रिसमिस और न्यू ईयर के जश्न के बीच कोविड की तैयारियों से रूबरू करा रहे हैं...
सैलानियों से गुलजार हो रही है पिंक सिटी
पिंक सिटी जयपुर में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. नए साल और क्रिसमस को देखते हुए जयपुर और राजस्थान के अन्य हिस्सों में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. पर्यटन के लिहाज से यह राजस्थान में बेहरतरीन मौसम होता है.
यहां पहुंची पर्यटक प्रियंका ने कहा "मैं कर्नाटक से आई हूं. लोग बाहर निकलना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं. अगर लोग मास्क पहनते हैं और दूरी बनाए रखते हैं, तो यह पर्याप्त होगा. प्रतिबंध नहीं होने चाहिए".
एक अन्य पर्यटक ने कहा, "लोगों ने पहले ही महामारी के दौरान बहुत कुछ झेला है. वर्तमान में देश में कोरोना के ज्यादा मामले नहीं हैं. सरकार की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए."
एक व्यवसायी ने कहा, "कोविड महामारी के दौरान व्यवसायों को अत्यधिक नुकसान हुआ था. वर्तमान में जयपुर में लोगों की संख्या अच्छी है. प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे व्यवसायों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है".
जैसलमेर में क्रिसमिस और न्यू ईयर की तैयारियां
विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस और न्यू ईयर मनाने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश से लोग क्रिसमिस और नए साल का जश्न मनाने के लिए रेगिस्तानी टूरिस्ट प्लेस जैसलमेर का रूख कर रहे हैं. लेकिन चीन सहित कई देशों में कोरोना की नई लहर के कारण जैसलमेर अलर्ट मोड पर आ गया है.
यहां होटेलियर्स को एडवाईजरी जारी की गई है. शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहल पहल देखी जा रही है. आने वाले 2-3 दिनों में जैसलमेर में नो रूम जैसी स्थिति बनने वाली है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का अभी तक जैसलमेर में कोई मरीज नहीं है.
जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद और तैयार है. एक होटल व्यवसायी ने कहा कि इस बार नए साल और क्रिसमिस का जश्न मनाने के लिए हजारों की तादात में सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं. सेलिब्रेशन के लिए खास तौर पर तैयारियां की गई हैं.
इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण को देखते सावधानी भी बरती जा रही है. समय-समय पर होटल को सेनेटाईज किया जा रहा है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सैलानियों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है.
उत्तराखंड में जश्न के बीच कोरोना से जंग की ऐसी तैयारी
2023 के आगाज के साथ ही एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. इसको लेकर उत्तराखंड सरकार का कहना है कि अभी किसी तरह की गाईडलाइन की भी जरूरत नहीं है. कोविड के नए वेरिएंट को लेकर फिलहाल पर्यटक नगरी नैनीताल में कोई एसओपी जिला प्रशासन ने जारी नहीं की है.
इसका कोई असर अभी न पर्यटकों में दिखाई दे रहा है न स्थानीय निवासियों में. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल में क्रिसमस और नववर्ष के आगमन को लेकर पर्यटन व्यवसायियों ने बहुत सी तैयारियां की हैं. नैनीताल शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों जैसे भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, खुरपाताल आदि में भी होटल एवं रिजॉर्ट और होमस्टे मालिकों को उम्मीद है कि यह नववर्ष उनके लिए अच्छा कारोबार लेकर आएगा.
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि मसूरी में नए साल को लेकर होटल व्यवसायी उत्साहित हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर फिलहाल कोई असर पर्यटन पर नही पड़ा है. वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड में अभी एक भी ऐसा केस नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार समीक्षा कर रहा है. लोगों को पहले से सचेत रहने की जरूरत है.
चमोली में कोविड के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली जोशीमठ में पर्यटकों का पहुंचना जारी है. सभी होटल पैक हो चुके हैं. इसी बीच कोविड के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. होटल व्यवसायियों का कहना है कि जब तक गाइडलाइन नहीं आती है तब तक पर्यटक को सतर्क रहने की सलाह देंगे.
सभी से कहा जा रहा है कि मास्क लगाए, शारीरिक दूरी रखें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें. होटल व्यवसायी विकेश का कहना है कि कोविड का नया वेरियंट कितना खतरनाक है, इसका कुछ अनुमान नहीं लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क लगाकर संसद पहुंचे. ये एक संकेत है कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए.
आगरा में ताजमहल के दीदार को पहुंच रहे सैलानी
उत्तर प्रदेश में आगरा में ताजमहल को देखने के लिए भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंचने लगे हैं. इस बीच कोविड के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताजमहल आने वाले पर्यटकों की सैंपलिंग शुरू कर दी है.
अधीक्षण पुरातत्वविद एएसआई डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि कोविड-19 वेरिएंट को लेकर अलर्ट है. ताजमहल आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वह मास्क लगाकर ताजमहल आएं. ताजमहल के अंदर और एंट्री गेट पर लाइन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. संक्रमण को रोकने के लिए एसआई कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं.
कोविड की दस्तक के बीच हिमाचल में नए साल की तैयारियां
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शिमला में क्रिसमिस से पहले ही बड़ी तादात में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. क्रिसमिस और नए साल के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है. शिमला, मनाली, कुफरी, फागू, नारकंडा, नालदेहरा समेत सभी पर्यटक स्थल अभी से ही पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं.
इसी बीच कोविड संक्रमण का खतरा भी गहराने लगा है. कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए होटलों में सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. हिमाचल सरकार ने भी इस दौरान पर्यटकों की आमद को भांपते हुए कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है और सभी जिला उपयुक्तों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
पर्यटकों का कहना है कि बर्फ देखने शिमला आए थे लेकिन बर्फबारी न होने से थोड़े निराश जरूर हैं. शिमला का मौसम बेहद अच्छा है, जिससे वे बहुत खुश हैं. होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमिस और नए साल पर पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं. पर्यटक लगातार फोन पर मौसम की जानकारी मांग रहे हैं. इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. साथ ही प्रशासन से भी सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं.
हिमाचल टैक्सी यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप सूद ने बताया कि पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है लेकिन कोविड संक्रमण को लेकर जरूरी एहतियात बरतें क्योंकि बीते 3 सालों में टैक्सी ऑपरेटर्स को भी बड़ा नुकसान हुआ है. इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि इस बार क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से कोविड को लेकर जारी एडवाइजरी का भी पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा का भी खयाल रखा जा रहा है. कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग जरूरी एहतियात बरतें.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभी जिस तरह के हालात हैं, उससे हर व्यक्ति को एहतिहात बरतने की जरूरत है. क्रिसमस और न्यू इयर के लिए प्रशसन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जहां तक भीड़ को नियंत्रण करने का सवाल है तो तमाम पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
हिमाचल सरकार में प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा ने कहा कि देशभर में कोविड संक्रमण का खतरा एक बार फिर डराने लगा है. सभी सीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोम स्क्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही भीड़ में मास्क पहनने, डिस्टेंसिंग और कोविड अनुरुपी व्यवहार अपनाने की लोगों को सलाह दी है .
नववर्ष के स्वागत के लिए शिरडी में उत्साह, कोविड को लेकर सतर्क
नए साल और क्रिसमस के मौके पर साईबाबा के धाम में भारी संख्या में उनके भक्तों के साथ ही पर्यटक पहुंचते हैं. मंदिर ट्रस्ट ने इसकी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही कोविड के नए वेरियंट को लेकर मंदिर के सीईओ ने आने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
सीईओ साईबाबा मंदिर ट्रस्ट शिरडी के राहुल जाधव ने कहा कि सरकार जो दिशा निर्देश जारी करेगी उसके तहत काम करेंगे. कोरोना की पिछली लहर में साईबाबा संस्थान ने दस हजार मरीजों का उपचार किया था. अगर जरूरत पड़ी तो इस बार भी कोविड सेंटर शुरू करेंगे. लोगों से अपील है कि कोरोना से बचने के लिए सभी उपायों को अमल में लाएं.
काशी में मास्क लगाकर गंगा आरती
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए मास्क पहनने की अपील की है. इसका असर काशी में गंगा आरती में दिखना शुरू हो गया है. वाराणसी के अस्सी घाट पर अर्चकों ने मास्क लगाकर विधिवत गंगा आरती करनी शुरू कर दी है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.
(जयपुर से देव अंकुर, जैसलमेर से विमल भाटिया, शिमला से विकास शर्मा, मनाली से मनमिंदर अरोड़ा, देहरादून से अंकित शर्मा, नैनीताल से लीला सिंह बिष्ट, शिर्डी से नितिन के इनपुट के साथ.)
aajtak.in