इजराइल-ईरान जंग (Israel-Iran War) के बीच नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाने की कोशिश में भारतीय वायुसेना (IAF) ने 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत मिस्र (Egypt) के रास्ते कुल 268 भारतीय नागरिकों को निकाला. भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा और राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने यात्रियों का स्वागत किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में फ्लाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "इजराइल से तीसरी फ्लाइट में लौटे 268 भारतीय नागरिकों का स्वागत विदेश राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने किया. मिस्र के शर्म-अल-शेख से आईएएफ सी-17 उड़ान 24 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंची."
ऑपरेशन सिंधु के तहत आज इजरायल से 161 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची. उन्हें जमीनी सीमा के रास्ते जॉर्डन ले जाया गया और फिर फ्लाइट से निकाला गया.
इजरायल से निकाले गए और आज भारत लाए गए 161 यात्रियों में एक बुजुर्ग दम्पति भी शामिल हैं. त्रियम्बक कोले नाम के बुजुर्ग ने कहा, "वहां हमेशा धमाके की आवाज आती रहती है. वहां पर मेरा लड़का है, उसको बच्चा हुआ था, मैं उसको देखने के लिए वहां पर गया था. पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद है. हमें बहुत अच्छी व्यवस्थाएं मिलीं."
इसके अलावा, त्रियम्बक कोले की पत्नी ने कहा, "हमारे ऊपर से 6 मिसाइलें गईं, फिर हम छुप गए. पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद."
'डर का माहौल था...'
आज दिल्ली पहुंचे अरविंद शुक्ला ने कहा, "मैं इजरायल से आ रहा हूं और हमारी फ्लाइट जॉर्डन से थी आधे घंटे पहले यहां पहुंचे हैं. मैं पिछले साल सितंबर में वहां गया था मैं विद्यार्थी हूं. वहां स्थिति अच्छी नहीं थी, हमारे सिर के ऊपर से मिसाइले जाती थी और थोड़ा डर का माहौल था. हम एक छात्रावास में रह रहे थे. रातभर सायरन सुनाई देती थी फिर हम बंकरों की ओर भागते थे लेकिन अन्य स्थानों की तुलना में, जहां मैं था, वहां की स्थिति थोड़ी बेहतर थी."
उन्होंने आगे कहा कि मैं जेरूसुलम में था, फिर भी चीजे डरावनी थी. हम भारत सरकार के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें वहां से निकाला, भारतीय दूतावास और वहां के सभी अधिकारियों के आभारी हैं. हमें भोजन, पानी और सभी सुविधाएं प्रदान की गईं."
यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम वर्ल्ड में लीडर बना ईरान, अमेरिका को घुटनों पर ला दिया', सीजफायर पर महबूबा मुफ्ती का बयान
इससे पहले, इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच नागरिकों को सुरक्षित वापस घर लाने की कोशिश में भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंधु के तहत जॉर्डन के रास्ते कुल 165 भारतीय नागरिकों को निकाला था. भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा और यात्रियों का स्वागत राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में फ्लाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "आईएएफ सी-17 विमान ने ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से 165 भारतीय नागरिकों को निकाला. दिल्ली पहुंचने पर उन्हें विदेश राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने रिसीव किया. विमान 24 जून को सुबह 0845 बजे अम्मान (जॉर्डन) से उतरा."
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंधु का इजराइल चरण 23 जून को शुरू हुआ. जायसवाल ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
aajtak.in