दिल्ली में झुलसा देने वाला जून! टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल जून सामान्य से ज्यादा गर्म रहा है. पिछले एक दशक में इस महीने में सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो कि एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछले 15 सालों में जून कभी भी इतना गर्मी नहीं रहा है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

शुभम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

जून का महीना आधा बीत चुका है, लेकिन दिल्ली में गर्मी और हीटवेव का सितम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गर्मी का आलम ये हैं कि दिन के साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म बनी हुई हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस साल जून असामान्य रूप से गर्म रहा है. पिछले एक दशक में इस महीने में सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो कि एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछले 15 सालों में जून कभी भी इतना गर्मी नहीं रहा है. 

Advertisement

इससे पहले साल 2023 में जून का उच्चतम तापमान 41.8°C था. वहीं साल 2022 में 44.2°C और 2021 में 43°C था. इसके अलावा साल 2019 में, जो काफी गर्म साल था, उच्चतम तापमान 45.6°C दर्ज किया गया था. हालांकि, इस साल जून में अब तक सबसे उच्चतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 



दिल्ली में टूटा गर्मी का 15 साल का रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून को दिल्ली सफदरजंग में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि उस तारीख का सामान्य अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस था. यह सिलसिला जारी रहा और अधिकतम तापमान लगातार सामान्य स्तर से ऊपर बना रहा. वहीं 13 जून तक तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस से काफी अधिक है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट



इस साल जून के महीने में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी अधिक रहा है. आमतौर पर साल के इस समय में न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहता है. हालांकि, इस साल जून में न्यूनतम तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं 16 जून को न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जो सामान्य तापमान से काफी ऊपर था. 

रात के तापमान में लगातार हो रही यह बढ़ोत्तरी चिंताजनक है. जून 2024 की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जलवायु परिवर्तन और  ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इस साल भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. 

गर्मी से कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हीटवेव का दौर जारी रहेगा. हालांकि, कल यानी 19 जून से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली का मौसम बदल सकता है और तेज हवा व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज



आखिर इस साल क्यों पड़ रही इतनी गर्मी

इस साल गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण ग्लोबल क्लाइमेट चेंज है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से भारत में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा अल-नीनो की स्थिति भी तेज गर्मी पड़ने के लिए जिम्मेदार है. इतनी भीषण गर्मी की वजह से महासागर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे दुनियाभर का मौसम प्रभावित हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement