LIVE: भारत, PAK, अफगानिस्तान समेत इन देशों में कांपी धरती, 6.6 रही भूकंप की तीव्रता

मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

Advertisement
कई देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके कई देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर भारत समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बता दें कि तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भूकंप की वजह से धरती हिलने के मामले रिपोर्ट किए गए. 

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए थे. हाईराइज सोसाइटीज में रहने वाले लोग तुरंत ही घरों से बाहर आ गए थे. इन झटकों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के स्वस्थ होने की कामना की. 

Advertisement

पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तरकाशी गंगा घाटी और यमुनाघाटी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के देहरादून चमोली और मसूरी में भी भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए.

पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, जांलधर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल आए. इसके साथ ही गुरदासपुर और होशियारपुर में भी भूकंप से धरती दहली. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर और शामली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजस्थान के जयपुर में भी भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement