नितिन नवीन पर हमले के आरोपी पकड़े हेमंत सरकार, वरना बदला लेंगे: बिहार के मंत्री राय

मंत्री राम सूरत राय रविवार को कैमूर में भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा बांटने पहुंचे थे. उन्होंने नितिन नवीन के मामले में हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. राय ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड की सरकार चलाने योग्य नहीं है.

Advertisement
मंत्री राम सूरत राय रविवार को कैमूर में भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा बांटने पहुंचे थे. (File Photo) मंत्री राम सूरत राय रविवार को कैमूर में भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा बांटने पहुंचे थे. (File Photo)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • बिहार सरकार में मंत्री नितिन पर रांची में हमला हुआ था
  • इस घटना में नितिन नवीन बाल-बाल बचे थे

रांची में शुक्रवार को हिंसक हमले में बाल-बाल बचे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर बिहार बीजेपी के नेता काफी आक्रोशित हैं. इसका असर भी धीरे-धीरे सामने आने लगा है. नीतीश सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने खुलकर झारखंड सरकार को घेरा और सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि मंत्री नितिन नवीन पर हमले का बदला लिया जाएगा.

Advertisement

मंत्री राम सूरत राय रविवार को कैमूर में भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा बांटने पहुंचे थे. उन्होंने नितिन नवीन के मामले में हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. राय ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड की सरकार चलाने योग्य नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. झारखंड उनसे संभल नहीं रहा है. झारखंड की जनता सुरक्षित नहीं है. वैसे इस सरकार का कोई मतलब नहीं है.

वरना इस कृत्य का बदला लिया जाएगा: राय

मंत्री राय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि समय रहते सरकार आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और नितिन नवीन पर हमले के आरोपियों को सजा दी जाए. वरना उसका बदला लिया जाएगा. उन्होंने हमले को निदंनीय बताया और कहा कि वहां कि सरकार इस हमले को गंभीरता से ले, वरना इस पूरे कृत्य का बदला लिया जाएगा.

Advertisement

कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा: मंत्री

बताया जा रहा है कि मंत्री के इस बयान के बाद सियासी माहौल का गरम होना तय है. मंत्री रामसूरत राय कैमूर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का लक्ष्य तय हुआ है कि कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा. जो छत देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पैसा भेजा जा रहा है. वैसे लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि जो भूमिहीन परिवार हैं, उनके लिए बिहार सरकार ने तय किया है कि जिलों में एक अभियान चलाकर बसेरा के तहत बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया जाए. ताकि अपना मकान बनाकर छत के नीचे रह सकें.

मंत्री के ड्राइवर की सूझबूझ से बचे सभी

बता दें कि बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शुक्रवार को एक शादी में शामिल होने रांची पहुंचे थे. वहां वे कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए निकले तो रास्ते में भीड़ ने उनकी कार को घेरा लिया और पत्थरबाजी कर दी. कार के शीशे तोड़ दिए. मंत्री के ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सकुशल बच सके. मंत्री नितिन नवीन का दावा है कि उनके स्कॉर्ट में लगी झारखंड पुलिस की गाड़ी भीड़ को देखकर पीछे मुड़ गई. बता दें कि ये भीड़ नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदर्शन करने निकली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement