BB: निक्की पर घरवालों का टॉर्चर, इम्यूनिटी की खातिर क्या-क्या करेंगी कुर्बान?

निक्की जबसे बिग बॉस में आई हैं वे चर्चा में बनी हुई हैं. निक्की को पहले एजाज खान काफी सपोर्ट करते थे. लेकिन अब एजाज भी निक्की के खिलाफ हो गए हैं. देखना होगा वीकेंड का वार में निक्की के इस पूरे हफ्ते की हरकतों पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

बिग बॉस 14 में इम्यूनिटी जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स अपना दमखम दिखा रहे हैं. अभी तक अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली ने इम्यूनिटी हासिल की है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवाले निक्की तंबोली को टास्क के दौरान टॉर्चर करते दिखते हैं. 

इम्यूनिटी के लिए निक्की को सहना पड़ेगा टॉर्चर
अपनी इस इम्यूनिटी को बरकरार रखने के लिए निक्की तंबोली को कठिन चुनौती से गुजरना होगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि पूरा घर एक तरफ है और निक्की तंबोली की इम्यूनिटी को लेकर जिद एक तरफ. निक्की को इम्यूनिटी मिले पहले भी इसके हक में कोई घरवाला नहीं था. क्योंकि निक्की तंबोली की हर किसी से लड़ाई होती रहती है. अब इम्यूनिटी टास्क के दौरान घरवालों को निक्की को टॉर्चर करने का मौका मिला है.

Advertisement

प्रोमो में एजाज खान निक्की का पूरा मेकअप उलटने को कहते हैं. निक्की को उठाने के लिए पूरा घर उनपर तरह तरह की चीजें लगाता है, लेकिन निक्की अपने इरादों पर बुलंद खड़ी हैं. सारा निक्की को मेकअप का हवाला देकर उठने को कहती है. तभी गौहर निक्की को कहती हैं- मैं दूंगी तुझे मेकअप मत उठना निक्की. अब देखना होगा कि इम्यूनिटी पाने की खातिर निक्की क्या क्या त्यागने को तैयार होती हैं.

प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. निक्की जबसे बिग बॉस में आई हैं वे चर्चा में बनी हुई हैं. निक्की की गुरुवार के एपिसोड में पवित्रा पुनिया, जैस्मिन भसीन, शहजाद देओल से टास्क के दौरान लड़ाई हुई थी. निक्की को पहले एजाज खान काफी सपोर्ट करते थे. लेकिन अब एजाज भी निक्की के खिलाफ हो गए हैं. देखना होगा वीकेंड का वार में निक्की के इस पूरे हफ्ते की हरकतों पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement