Neha Kakkar के गाने में दिखे छोटी हाइट के डांसर्स, भड़के लोग, बोले- अपने साइज की लड़कियां रखी हैं

नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. नेहा को ट्रोल किया जा रहा है. इस गाने में कम हाईट के बैकग्राउंड डांसर्स को लिए जाने से लोग नाराज हैं. नेहा को उनके बढ़े वजन के लिए ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है नेहा ने अपने भाई टोनी को टक्कर देने के लिए ये फालतू गाना बनाया है.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना क्यूटी क्यूटी रिलीज होते ही फैंस की जुबान पर चढ़ा हुआ है. सिंगर का ये पैपी सॉन्ग म्यूजिक लवर्स के बीच ट्रेंड हो रहा है. नेहा के डांस मूव्स और बीट्स पर फैंस झूम रहे हैं. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नेहा को इस गाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement

नेहा कक्कड़ हुईं ट्रोल

इस गाने में कई बातें हैं जिन्हें लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई है. पहला तो गाने में कम हाइट के बैकग्राउंड डांसर्स को लिए जाने से लोग नाराज हैं. दूसरा गाने में नेहा कक्कड़ को उनके बढ़े वजन के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है नेहा व्हाइट को-ऑर्ड्स और जैकेट में थिरक रही हैं. व्हाइट चोकर, सॉफ्ट कर्ली हेयर्स में नेहा कॉन्फिडेंट लग रही हैं. बैकग्राउंड डांसर्स नेहा के स्टेप्स से मैच करते हुए परफॉर्म कर रहे हैं. नेहा का ये गाना सामने आने के बाद उन्हें बॉडी शेम किया जा रहा है. यूजर्स भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. उनके बढ़े वजन और मोटापे का मजाक उड़ा रहे हैं. शख्स लिखता है- आप मोटी लग रही हैं.

नेहा को किया बॉडी शेम

Advertisement

दूसरी तरफ कई लोग हैं जिन्होंने बैकग्रााउंड में नाच रहे डांसर्स के सलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. अगर आप गौर करें तो सभी डांसर्स की हाइट छोटी है. नेहा कक्कड़ की हाइट को मैच दिया गया  है. यूजर लिखता है- पीछे अपने साइज की लड़कियां रखी हैं. कहीं बेइज्जती ना हो जाए. दूसरे ने लिखा- बाकी सब तो ठीक है बैकग्राउंड डांसर्स मुश्किल से मिले होंगे सेम हाइट के. शख्स ने ट्रोल करते हुए लिखा- कितना बकवास गाना है ये.

यूजर का मानना है कि नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ को टक्कर देने के लिए ये फालतू गाना बनाया है. कई यूजर्स ने गुस्से में नेहा को अनफॉलो करने की बात कही है. लोगों का कहना है फालतू गाना, फालतू डांस. शख्स लिखता है- चुन चुनकर डांसर्स लाए हैं. लिरिक्स भी लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ का ट्रोल होना नया नहीं है. इससे पहले भी नेहा बॉडी शेम हो चुकी हैं. नेहा को उनके गानों और लिरिक्स के लिए अक्सर निशाने पर लिया जाता है.

नेहा कक्कड़ के न्यू सॉन्ग पर आपका क्या रिएक्शन है, हमें जरूर बताएं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement