Kapil Sharma ने 'पायलट' Ajay Devgn से पूछा- US छोड़ने का कितना लोगे? मिला मजेदार जवाब, Video

वीडियो में अजय देवगन अपने फोन में बिजी नजर आ रहे हैं. इस बीच कपिल शर्मा और किकू शारदा उनके सामने पहुंच जाते हैं. कपिल, अजय से कहते हैं, 'अरे अजय सर. वाओ सर. सर आप पायलट बन गए मुबारक हो. सर जी हम भी यूएस कनाडा शूट के लिए जा रहे हैं. तो हमें छोड़ दो.'

Advertisement
अजय देवगन, कीकू शारदा, कपिल शर्मा  अजय देवगन, कीकू शारदा, कपिल शर्मा 

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • कपिल ने अजय से किया सवाल
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी कर रहे अजय

अजय देवगन अपनी फिल्म रनवे 34 का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं. 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय एक पायलट का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में अब वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पहुंच गए हैं. कपिल शर्मा के शो पर तो अजय देवगन ने मस्ती की ही. साथ ही उनके साथ बनाया एक मजेदार वीडियो कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल, अजय से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वह उन्हें यूएस और कनाडा ले जा सकते हैं.

Advertisement

कपिल ने अजय से किया सवाल

वीडियो में अजय देवगन अपने फोन में बिजी नजर आ रहे हैं. इस बीच कपिल शर्मा और किकू शारदा उनके सामने पहुंच जाते हैं. कपिल, अजय से कहते हैं, 'अरे अजय सर. वाओ सर. सर आप पायलट बन गए मुबारक हो. सर जी हम भी यूएस कनाडा शूट के लिए जा रहे हैं. तो हमें छोड़ दो. एक सवारी का कितना लोगे?' फिर कपिल, कीकू की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं, 'ये जहाज की सवारी है.' 

कैंसर के बारे में पता लगने पर घंटों रोए थे Sanjay Dutt, एक्टर ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

अजय ने दिया कड़क जवाब 

इसपर अजय देवगन बोलते हैं, 'मैं टाटा चलाता हूं, और ये जहाज की सवारी है? फूल.' ये कहने के बाद अजय देवगन वहां से चले जाते हैं और कपिल उन्हें फेक पायलट बोलकर किकू के साथ भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर कपिल और अजय का ये मजेदार वीडियो छाया हुआ है. इस को लाखों फैंस पसंद कर चुके हैं. कई फैंस कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

पंजाबी सिंगर Milind Gaba ने रचाई गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग शादी, वायरल हुईं फोटोज

डायरेक्टर बने अजय देवगन

फिल्म रनवे 34 की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये साल 2015 में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अजय ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की कुर्सी को भी संभाला है. फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन, अंगीरा धर और रकुल प्रीत सिंह अहम रोल में दिखेंगे. रनवे 34 के साथ अजय और अमिताभ साथ में लगभग नौ साल बाद काम करने जा रहे हैं. इससे पहले अजय देवगन और अमिताभ बच्चन साथ में फिल्म मेजर साब, हिंदुस्तान की कसम और सत्याग्रह में काम कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement