टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, किसी परिचय की मोहताज नहीं. रश्मि सालों से एक्टिंग फील्ड में हैं. फैन्स को किसी न किसी वजह से इम्प्रेस करती नजर आती ही हैं.
हाल ही में रश्मि ने खुद का एक फोटोशूट करवाया. इसमें एक्ट्रेस ऑरेंज जम्पसूट पहने नजर आईं. इसके साथ रश्मि ने पोनीटेल बनाई थी और न्यूड मेकअप किया था.
कानों में गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे. ब्लू और वाइन कलर नेलपेंट लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. पहले से रश्मि बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रश्मि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं इस दुनिया में केवल तीन लोगों को प्यार करती हूं. आई, मी, मायसेल्फ. और किसी को नहीं करती प्यार.
रश्मि के इस अंदाज को देख फैन्स काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ये पहले से ज्यादा पॉजिटिव नजर आ रही हैं. कॉन्फिडेंट भी लग रही हैं.
एक फैन ने लिखा- बेहद ही खूबसूरत, बेबी डॉल जैसी लग रही हो. एक और फैन ने लिखा- रश्मि आप पतली होकर और ज्यादा मजबूत दिख रही हो.
बता दें कि रश्मि ने पर्सनल लाइफ में काफी चुनौतियों का सामना किया है. कुछ साल ये घर खाली बैठीं, लेकिन अब काफी सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
रश्मि ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी काफी समस्याएं चल रही हैं, जिसके चलते वो लाइफ में थोड़ी स्लो हुई हैं.