बेगूसराय, विशाल आदित्य सिंह और शिवांगी जोशी के करियर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट था. इसमें दोनों का काम और केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आई थी. शिवांगी इस शो में विशाल की पत्नी बनी थीं.
विशाल ने बेगूसराय में शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि वो दिन कैसे हुआ करते थे. उन्होंने कहा, 'हम दोनों ही उस समय बहुत नए आए थे और वो उनके करियर के शुरुआती पल थे. वो हमारा पहला बड़ा प्रोजेक्ट था और हमें उसकी शूटिंग में बहुत मजा आया था.'
ऐसे में विशाल से पूछा गया कि क्या वे शिवांगी के साथ दोबारा काम करते नजर आएंगे? इसपर विशाल ने कहा, 'शिवांगी के साथ काम करने में बहुत सहज था. लेकिन हमेशा साथ में काम करना हमारे हाथ में नहीं है, सिर्फ समय और प्रोड्यूसर्स की इस बात का फैसला कर सकते हैं. मुझे उनके साथ काम करने में जरूर खुशी होगी.'
विशाल ने बताया कि कैसे शिवांगी जोशी की मां घर का बना खाना शो के सेट्स पर भेजा करती थीं. उन्होंने खाने की तारीफ भी की. साथ ही बताया कि वे शिवांगी की मां को मासी कहकर पुकारते हैं.