Advertisement

मनोरंजन

एनकाउंटर का सच उजागर करती हैं ये फिल्में, देख रह जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/8

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ये सवाल उठने लगा है कि ये एक असल एकनाउंटर है या इसे ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है. बॉलीवुड की भी कई ऐसी फिल्में देखी गई हैं जहां फेक एनकाउंटर कर अपराधियों को या फिर कई बार ईमानदार लोगों को मौत के घाट उतारा गया है.

  • 2/8

सिंघम

फेक एनकाउंटर की जब भी बात की जाएगी, तो सिंघम का नाम आना लाजिमी है. इस फिल्म में जिस अंदाज में अजय देवगन जयकांत शिकरे का अंत करते हैं, उसे देख साफ समझा जा सकता है कि फेक एनकाउंटर कैसे किया जाता है.

You Tube Grab- Reliance Entertainment

  • 3/8

फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया जाता है कि जयकांत शिकरे को पकड़ने के लिए पूरी गोवा पुलिस उसके घर आ जाती है. वहां पुलिस जयकांत को कहती है कि वो उसे मार देंगे. जब वो भागने की कोशिश करता है, तब उसे गिरफ्तार कर थाने में मार दिया जाता है, ठीक उसी तरह जैसे इंस्पेक्टर राकेश कदम को मारा गया. बाद में इसे एक एनकाउंटर बताकर पुलिस खुद को बचा लेती है.

You Tube Grab- Reliance Entertainment

Advertisement
  • 4/8

सिंबा

रोहित शेट्टी की ही दूसरी फिल्म सिंबा भी इसी रूपरेखा पर चलती है. फिल्म में रेपिस्ट का सीधे एनकाउंटर कर दिया जाता है, या कहिए ऐसा दिखाया जाता है कि ये एक एनकाउंटर है.

You Tube Grab- Reliance Entertainment

  • 5/8

फिल्म में आप देखते हैं कि जब इंस्पेक्टर संग्राम भालेराउ की मुंहबोली बहन के साथ रेप किया जाता है और उसे मार दिया जाता है, तब संग्राम सभी दोषियों को सजा देने की ठानता है. लेकिन क्योंकि उसे न्यायपालिका पर विश्वास नहीं होता, इसलिए वो एक प्लान बना उन सभी दोषियों का फेक एनकाउंटर कर देता है.

फिल्म में दिखाया है कि पुलिस थाने के अंदर ही दोषियों के हाथ में जबरदस्ती बंदूक पकड़ाई जाती है, उसके बाद उन्हें गोली मार कह दिया जाता है कि ये आत्मरक्षा में किया गया था

  • 6/8

रोहित शेट्टी की इस फिल्म के बाद ये डिबेट काफी तेज  हो गई थी कि दोषियों का सीधे एनकाउंटर किया जाना चाहिए या फिर उन्हें कानून को सौप देना चाहिए.

You Tube Grab- Reliance Entertainment

Advertisement
  • 7/8

वैसे सिंबा में ये बात भी हैरान करती है कि फेक एनकाउंटर के बाद पुलिस के ही बड़े अधिकारी अपने साथी को बचाते हैं और उस झूठी कहानी को सच बता देते हैं. फिल्म में फेक एनकाउंटर को जायज बताया गया है.

फेक एनकाउंट की कहानियों पर रोहित शेट्टी ने अच्छा काम किया है. यही वजह है कि जब विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ तो सोशल मीड‍िया पर रोहित शेट्टी का नाम ट्रेंड करने लगा.

  • 8/8

Visaaranai

साउथ की फिल्मों की चर्चा कम होती है, लेकिन फेक एनकाउंटर दिखाने के मामले ये इंडस्ट्री काफी आगे है. फिल्म Visaaranai  तो एक सच्ची घटना पर आधारित है जहां कुछ मजदूरों को झूठे केस में फंसा उनका एनकाउंटर कर दिया जाता है.

फिल्म में आप देखते हैं कि चार मजदूरों को एक बड़ी रॉबरी में चोर के रूप में दिखाया जाता है. फिर खुद को बचाने के लिए पुलिस उन सभी का फेक एनकाउंटर कर देती है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे और इसके ऑस्कर्स में भी जाने के चर्चे थे. लेकिन बाद में ऐसा हो नहीं पाया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement