Advertisement

मनोरंजन

अदा संग लिंकअप पर बोले विद्युत जामवाल, 'दोस्ती से कुछ ज्यादा है हमारे बीच'

aajtak.in
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जमवल को फिल्म इंडस्ट्री का कमांडो कहा जाता है. अपनी फिटनेस और फिल्मों में एक्शन को लेकर विद्युत चर्चा में रहते हैं. लेकिन इसके साथ ही उनकी को-स्टार अदा शर्मा संग भी उनका नाम काफी जोड़ा गया है.

  • 2/7

अदा शर्मा और विद्युत जामवाल ने कमांडो फ्रैंचाइजी में शुरू से ही साथ काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री और दोस्ती देखने लायक रही है. ऐसे में दोनों की बॉन्डिंग पर हमेशा सवाल उठे और इनके लिंकअप की खबरें आईं.

  • 3/7

अब इन लिंकअप की खबरों पर विद्युत ने जवाब दिया है और बता दिया है कि वे और अदा दोस्त से कुछ ज्यादा हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने विद्युत जामवाल से सवाल किया और पूछा, 'आप और अदा शर्मा सिर्फ दोस्त हैं?'

Advertisement
  • 4/7

इसका काफी करारा जवाब विद्युत ने यूजर को दिया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ दोस्त? बिल्कुल नहीं...हम बहादुर, दयालु, फोकस रखने वाले, पढ़े-लिखे, खुश, शांत, शुक्रगुजार, खुले विचार वाले और बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं उम्मीद करता हूं आपको भी कोई हम जैसा मिले.'

  • 5/7

बता दें कि विद्युत जामवाल को अदा शर्मा संग फिल्म कमांडो 3 में देखा गया था. दोनों का एक्शन और स्टाइल फैन्स को पसंद आया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

  • 6/7

विद्युत का ये जवाब लोगों को खूब पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा कि आपने क्या क्लासिक जवाब दिया है. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि आपने जवाब बहुत अच्छा दिया कुछ लोगों को सवाल करने की तमीज नहीं होती.

Advertisement
  • 7/7

विद्युत और अदा शर्मा अच्छे दोस्त हैं. दोनों की मस्ती को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement