Advertisement

मनोरंजन

अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • 1/6

कलर्स के पॉ़पुलर टीवी शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभा चुकी चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श कंचनदानी अब बड़ी हो चुकी हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ मासूम दिखने वाली यह एक्ट्रेस अब बेेहद क्यूट नजर आती है.

  • 2/6

'उतरन' में नन्हीं इच्छा का रोल अदा कर वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. इस शो ने स्पर्श की जिंदगी रातोंरात बदल दी थी. शो में उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था.

  • 3/6

स्पर्श इस साल 11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी. जब वह 'उतरन' सीरियल कर रही थीं तब उनकी उम्र 8 साल थी.

Advertisement
  • 4/6

स्पर्श को डांसिंग का बहुत शौक है. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.

  • 5/6

'उतरन' के बाद भी वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. स्पर्श ने टीवी शो परवरिश, जरा नचके दिखा, CID, दिल मिल गए जैसे सीरियल्स में काम किया है.

  • 6/6

पिछले काफी समय से स्पर्श ने टीवी की दुनिया से दूरी बना रखी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
(PICTURES: INSTAGRAM/SPARSH KANCHANDANI)


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement