Advertisement

मनोरंजन

लाडो से नामकरण तक, ये 11 टीवी शो जल्द होंगे ऑफ एयर

हंसा कोरंगा
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/12

टीवी सीरियल के बारे में माना जाता है कि वो अस्तित्व में तब तक रहते हैं जब तक की उसकी टीआरपी अच्छी होती है. मौजूदा समय में ऐसे कई सारे टीवी सीरियल हैं जो की अपनी गिरती टीआरपी के कारण बंद होने जा रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 11 टीवी सीरियल के बारे में जिन्हें आप आनेवाले समय में नहीं देख पाएंगे.

  • 2/12

1- चंद्रकांता- एक मायावी प्रेमगाथा- कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर का सीरियल चंद्रकांता ऑफ एयर होने वाला है. इस शो को नागिन 3 रिप्लेस करेगा. इसमें करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी.

  • 3/12

2- तू सूरज मैं सांझ पिया जी- अविनेश रेखी, रिया शर्मा, कबीर कुमार और स्वाति कपूर के अभिनय से सजे दिया और बाती हम के सीक्वल तू सूरज मैं सांझ पिया जी भी बंद होने वाला है.

Advertisement
  • 4/12

3- लाडो 2- लोकप्रिय टीवी सीरियल ना आना इस देश मेरी लाडो का सीक्वल लाडो 2 भी जल्द ही बंद होने जा रहा है. मई के महीने में ही इसे बंद किया जा सकता है.

  • 5/12

4- रिश्ता लिखेंगे हम नया- खबर है कि रिश्ता लिखेंगे हम नया बंद होने वाला है. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स ना मिल पाने की वजह से ये फैसला लिया जाएगा.

  • 6/12

5-दिल से दिल तक- सीरियल दिल से दिल तक भी बंद होने की कगार पर है. बता दें कि ये शो सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रिति जिंटा की फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके से प्रेरित हो कर ये शो बनाया गया था.

Advertisement
  • 7/12

6- पिया अलबेला- खबर है कि गिरती टीआरपी की वजह से जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो पिया अलबेला भी जून के महीने में बंद किया जा सकता है.

  • 8/12

7- नामकरण- महेश भट्ट की फिल्म जख्म से प्रेरित शो नामकरण जल्द ही बंद किया जा सकता है.

  • 9/12


8- एक दीवाना था- हाल ही में इस सीरियल ने 25 साल का लीप लिया था. इसके बावजूद सीरियल की टीआरपी कम हो गई जिस वजह से इसे इस साल मई के महीने में ही बंद किया जा सकता है.

Advertisement
  • 10/12

9- बढो़ बहू- इस टीवी सीरियल के खत्म होने की घोषणा भी कर दी गई है. शो 28 मई, 2018 को आखि‍री बार छोटे पर्दे पर प्रसारित होगा.

  • 11/12

10- इक्यावन- प्रकाश फैमेली की 51वीं संतान पर बना ये सीरियल भी बंद होने जा रहा है. शो जून के महीने में बंद कर दिया जाएगा.

  • 12/12

11- चंद्रशेखर- प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर के जीवन पर बना ये सीरियल भी बंद होने की कगार पर है. मई के महीने में इसके बंद होने की चर्चाएं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement