Advertisement

मनोरंजन

साल 2019 में इन बॉलीवुड और टीवी सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/10

2019 जहां बॉलीवुड की फिल्मों के लिए अच्छा साल रहा तो वहीं इस साल हम सभी ने कई नामी सितारों को अलविदा कह दिया. फैंस के लिए इन सभी का दुनिया से जाना दर्द भरा ही रहा.आइए आपको इस बारे में बताते हैं:

  • 2/10

शौकत आजमी-

शबाना आजमी की मां और एक्ट्रेस शौकत आजमी ने इस साल नवम्बर में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 93 साल थी और वे काफी समय से बीमार चल रही थीं.

  • 3/10

विजु खोटे-

शोले के कालिया यानी एक्टर विजु खोटे के दुनिया छोड़ने से पूरे बॉलीवुड को झटका लगा था. विजु की मौत 30 सितम्बर को हुई. वे एक्ट्रेस शुभा खोटे के भाई हैं.

Advertisement
  • 4/10

वीरू कृष्णन-

आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम कर चुकी एक्टर और डांसर वीरू कृष्णन ने इस साल सितम्बर में अपनी आखिरी सांसे लीं. बॉलीवुड में इसके चलते शोक पसर गया था.

  • 5/10

मोहम्मद जहूर खय्याम-

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कहा. खय्याम ने बॉलीवुड में 5 दशकों से ज्यादा तक काम किया था.

  • 6/10

विद्या सिन्हा-

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने भी इस साल दुनिया को छोड़ दिया. विद्या दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं. उनकी उम्र 71 बरस थी.


Advertisement
  • 7/10

गिरीश कर्नाड -

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के एक्टर गिरीश कर्नाड ने इस साल बैंगलुरु में दम तोड़ा. वे काफी समय से बीमार थे. गिरीश एक एक्टर होने के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर भी थे.

  • 8/10

वीरू देवगन-

अजय देवगन के पिता और स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा. कांटे और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट करने वाले वीरू देवगन को बॉलीवुड ने नम आंखों से विदा किया था.


  • 9/10

राज कुमार बड़जात्या-

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या भी इस साल दुनिया छोड़ गए. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी.


Advertisement
  • 10/10

कुशल पंजाबी-

टीवी और बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी ने 27 दिसंबर को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी. उन्होंने खुदकुशी का लेटर अपने पीछे छोड़ा, जिसमें किसी पर इल्जाम नहीं लगाया गया है. साथ ही कुशल ने अपने परिवार और बेटे को अपनी संपत्ति सौंप दी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement