Advertisement

मनोरंजन

चंद्रकांता से चाणक्य तक, स्टार बनने से पहले इन TV शो में दिखे इरफान

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/7

राजस्थान के जयपुर इलाके में एक लोअर मिडिल क्लास घर में जन्मे इरफान खान ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. वे कड़े संघर्ष के चलते टीवी सीरियल्स से ग्लोबल स्टार बनने का सफर तय कर चुके हैं. जानते हैं इरफान के उन टीवी शोज के बारे में जिनमें काम कर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की.

  • 2/7

चंद्रकांता

इरफान ने सीरियल चंद्रकांता में अपने लुक्स से फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि वे इस शो को करना नहीं चाहते थे. उनके दोस्त और शो का हिस्सा रहे शाहबाज खान ने उन्हें इस शो में काम करने के लिए राजी किया था. इरफान को अपने किरदार बद्रीनाथ को लेकर काफी तारीफ मिली थी. इसके बाद उनका करियर शुरू हो गया था.

  • 3/7

स्पर्श

एक कपल के इर्द गिर्द गढ़े गए इस शो के प्लॉट में इरफान ने हसबैंड की भूमिका निभाई थी जो अपने बिखरते हुए रिलेशनशिप को बचाना चाहता है. हालांकि उसकी पत्नी का मानना है कि तलाक के सहारे ही उनकी समस्या का अंत हो सकता है. इस शो में इरफान के साथ मृणाल कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Advertisement
  • 4/7

चाणक्य

साल 1991 में रिलीज हुए टीवी शो चाणक्य में इरफान खान के अलावा कई सितारे नजर आए थे. इस शो में मनोज जोशी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, अरुण बाली जैसे कई सितारों ने भी काम किया था.

  • 5/7

डर


इरफान ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर टीवी सीरियल डर में भी काम किया था. इस शो की कहानी अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने लिखी थी. इस शो में इरफान ने एक सनकी शख्स का किरदार निभाया था.

  • 6/7

भारत एक खोज

इरफान ने श्याम बेनेगल के मशहूर सीरियल भारत एक खोज के एक एपिसोड में काम किया था. इरफान का इस शो में किरदार था अकबर के जमाने के मशहूर इतिहासकार अब्द-उल-कादिर बदौनी का. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब पर ये शो आधारित था.

Advertisement
  • 7/7

इरफान ने इसके अलावा टीवी शो जस्ट मोहब्बत, बनेगी अपनी बात और मानो या ना मानो में भी काम किया था. फिर वे टीवी से बोर होने लगे थे और उन्होंने फिल्मों का रुख किया. तिग्मांशु धूलिया के साथ हासिल और विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म मकबूल में काम कर उन्होंने बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित किया. इसके बाद आई पान सिंह तोमर, पीकू, हैदर जैसी कई फिल्मों से इरफान फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement