एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी फैन्स के बीच अपने लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. तनीषा आमतौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. आज तनीषा अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
तनीषा मुखर्जी ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में उनकी क्लोज फ्रेंड्स के अलावा मां तनुजा मुखर्जी भी शामिल हुई थीं.
पार्टी में तनीषा के साथ सभी लोग स्विम सूट में नजर आए थे. तस्वीरों में सबसे खास था 76 वर्षीय तनुजा मुखर्जी का स्विम सूट में नजर आना.
तनीषा की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. तनुजा मुखर्जी पार्टी में काफी खुश नजर आ रही हैं.
तनीषा मुखर्जी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे की क्या शानदार शुरुआत हुई.' तनीषा ने तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा अभी अपनी अगली शॉर्ट फिल्म देवी के प्रमोशन में बिजी हैं.
तनीषा और काजोल की मां तनुजा बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं. तनुजा की गिनती बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में होती है.
तनुजा की क्लासिक फिल्मों में हाथी मेरे साथी, बंदिश, अनोखा रिश्ता, स्वर्ग नर्क और अनुभव जैसी फिल्में शामिल हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम