Advertisement

मनोरंजन

सोनम के रिसेप्शन में अख‍िलेश यादव? नेता-अभि‍नेता गेस्ट लिस्ट में

ऋचा मिश्रा
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/7

अन‍िल कपूर की बेटी बॉलीवुड दीवा सोनम कपूर की शादी 8 मई को होने वाली हैं. बी टाउन के इस स्पेशल इवेंट में कई खास मेहमान आने वाले हैं.

  • 2/7

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताब‍िक आनंद अहूजा की फैमिली के अख‍िलेश यादव से अच्छे रिलेशन हैं. ऐसे में अख‍िलेश यादव के 8 मई को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में आने की उम्मीद की जा रही है.

  • 3/7

सोनम की शादी में कई पॉल‍िटिश‍ियन के आने की उम्मीद की जा रही है. वहीं बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की तो इसमें सलमान खान, वरुण धवन, अम‍िताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, करण जौहर जैसे बड़े सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
  • 4/7

बॉलीवुड में सोनम कपूर और करीना कपूर खान की दोस्ती बहुत अच्छी है. दोनों एक-दूसरे के लिए अपना प्यार बहुत जगहों पर दिखा चुके हैं, लेकिन करीना 8 मई को सोनम की शादी में नहीं जा रहीं. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक करीना सिर्फ रिसेप्शन में शामिल होंगी.

  • 5/7

सोनम की शादी 8 मई को उनकी आंटी कविता सिंह के बंगले पर है. शादी का समय सुबह 11 से 12.30 तक है. बंगले के मंदिर में ही सोनम और आनंद के जयमाल की रस्म होगी.

  • 6/7

सोनम की संगीत के लिए करण जौहर और फराह खान बहुत एक्साइटेड हैं. फराह ने संगीत की कोरियोग्राफी भी की है.

Advertisement
  • 7/7

7 मई को हुई सोनम की मेंहदी सेरेमनी में रानी मुखर्जी और करण जौहर पहुंचे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement