Advertisement

मनोरंजन

सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड

हंसा कोरंगा
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 8 मई को उनकी शादी आनंद आहूजा से होने वाली है. रविवार को एक्ट्रेस की मेहंदी का फंक्शन हुआ. जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स ने जमकर मस्ती और डांस किया. आज शाम 7 बजे से सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी होगी. एक्ट्रेस को हर कोई दुल्हन के लिबास में देखने को बेताब है. इस बीच सोनम कपूर के कलीरे की एक तस्वीर सामने आई है. सोनम के इंस्टा फैनक्लब पर शेयर किए गए इस कलीरे को सोनम का बताए जा रहा है.

  • 2/6


सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल आइकन हैं. उनसे जुड़ी हुई हर चीज बेहद खास होती है. अगर इन कलीरों पर गौर फरमाए तो ये भी काफी यूनीक हैं. सोनम के स्टाइल स्टेटमेंट की तरह उनके कलीरे की चॉइस भी कमाल की है. फूलों से सजे ये कलीरे ईको फ्रेंडली नजर आते हैं.

  • 3/6


सोनम की शादी की कार्ड भी ईको-फ्रेंडली था. एक्ट्रेस पेपर बर्बाद नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने इको-फ्रेंडली ई-कार्ड के जरिए मेहमानों को इंवाइट किया.

Advertisement
  • 4/6

मेहंदी के फंक्शन में सोनम-आनंद इस अंदाज में पोज देते नजर आए.

  • 5/6

मेहंदी का फंक्शन खत्म होने के बाद नाइट सूट में बैठीं सोनम पोज देती दिखीं.

  • 6/6

एक फ्रेम में कपूर फैमिली. तस्वीर में संजय कपूर अपने बेटा-बेटी के साथ. वहीं जाह्नवी, खुशी और अंशुला कपूर भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement