Advertisement

मनोरंजन

पत्नी दीपिका संग शोएब इब्राहिम का मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/10

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना 33वां बर्थडे पत्नी दीप‍िका कक्कड़ और पर‍िवार संग सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्टर ने पूरे पर‍िवार संग मिलकर जमकर जश्न मनाया. शोएब ने पार्टी का वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दीप‍िका समेत एक्टर की मां, पिता, बहन और भाई भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

  • 2/10

इस मिडनाइट सेलिब्रेशन में शोएब बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फैंस ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी है. शोएब ने बताया क‍ि बर्थडे में उन्होंने घर में बनाया केक कट किया है.

  • 3/10

पार्टी में शोएब की मां और दीप‍िका दोनों ही मैचिंग कपड़ों में नजर आईं. केक कट‍िंग के बाद शोएब ने पहले मां को फिर पापा को केक ख‍िलाया. इसके बाद पत्नी को दीप‍िका को केक ख‍िलाकर उन्हें गले से भी लगाया.

Advertisement
  • 4/10

शोएब ने वीड‍ियो के जर‍िए फैंस को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- 'आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ऐसे ही हमें प्यार करते रहिए, इसकी हमें जरूरत है.'

  • 5/10

शोएब की बात करें तो वे पार्टी में एक अलग लुक में नजर आए. दरअसल, रमजान के वक्त उन्हें ज्यादातर कुर्ता पजामा और सिर पर साफा बांधे देखा गया था. इसके अलावा वे अपनी इन्हीं तस्वीरों को साझा भी किया करते थे. तो अब काफी दिनों बाद उन्होंने अपने लुक को बदल लिया है.

  • 6/10

रमजान के वक्त दीप‍िका के कुकिंग वीड‍ियोज काफी वायरल हुए थे. उन्होंने अपना इफ्तार रूटीन फैंस के संग साझा किया था.

Advertisement
  • 7/10

शोएब और दीप‍िका दोनों ही सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान वे फैंस के साथ डिजिटली जुड़े रहे.

  • 8/10

बता दें शोएब और इब्राहिम की मुलाकात ससुराल सिमर का सीरियल के दौरान हुई थी. यहीं से उनकी डेट‍िंग शुरू हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली.

  • 9/10

दीपिका और शोएब की शादी दो अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से काफी चर्चा में रही थी. लेक‍िन इस कपल को फैंस ने काफी प्यार दिया. दोनों ने DDLJ स्टाइल में प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था, जो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement